#3 ट्रिश और लिटा
Ad
प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास में ट्रिश स्ट्रेटस और लिटा की काफी गहरी दोस्ती है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से बताया की रैसलिंग क्या होती हैं ।उस दौर में जहां रैसलिंग से ज्यादा लुक्स पर ध्यान दिए जाते थे। इसी बीच उनके बीच शानदार दुश्मनी देखने मिली। दोनों डिवाज़ के बीच दुश्मनी, दोस्ती पर खत्म हुई और ट्रिश ने लिटा को अपने बेटे की गॉडमदर भी बनाया। दोनों बड़े ही करीबी दोस्त हैं लेकिन WWE यूनिवर्स उन्हें दुश्मन के रूप में याद रखेगा।
Edited by Staff Editor