5 ऑन स्क्रीन WWE की दोस्ती जो दुश्मनी में बदली गई

इस हफ्ते के रॉ में बेली के सब्र का बांध टूट गया और द रायट स्क्वॉड के खिलाफ हार के बाद उन्होंने अपने पुरानी साथी साशा बैंक्स पर हमला शुरू कर दिया। बेली द्वारा ये हील टर्न दर्शक देखकर हैरान रह गए।

हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब WWE के दोस्तों के बीच विवाद हुआ हो। इसके पहले भी WWE में ऐसा कई बार देखा जा चुका है। यहां पर हम ऐसे ही 5 घटनाओं का जिक्र करेंगे जब दोस्ती, दुश्मनी में बदल गयी।


#5. केविन ओवंस और क्रिस जैरिको

क्रिस जैरिको ने केविन ओवंस का कंपनी में साथ तब दिया जब उनका कंपनी में कोई साथी नहीं था। दोनो की जोड़ी अटूट थी और उन्होंने मिलकर एकसाथ दर्शकों के लिए कई खास लम्हें दिए।

लेकिन ओवंस और जैरिको की ये दोस्ती पिछले साल "द फेस्टिवल ऑफ फ्रेंडशिप" में टूट गयी। वहां ओवंस ने "लिस्ट ऑफ ओवंस" तैयार की जिसमें सबसे पहला नाम क्रिस जैरिको का था। जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा देखने मिला।

गोल्डबर्ग के खिलाफ केविन ओवंस के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में क्रिस जैरिको ने दखल देते हुए केविन ओवंस को हरवाया। जिसके बाद दोनों के बीच रैसलमेनिया में US चैंपियनशिप को लेकर फिउड आगे बढ़ा।

youtube-cover


#4. मैट हार्डी और उनके भाई जैफ हार्डी

मैट और जैफ हार्डी दोनों ने बचपन से ही रैसलिंग करनी शुरू कर दी। उन्होंने अपना खुद का रिंग बनाया और वहां रैसलिंग करनी शुरू कर दी। सालों बाद दोनों WWE के रिंग में टैग टीम चैंपियनशिप के साथ खड़े थे जहां मैट हार्डी की सब्र का बांध टूट गया।

रॉयल रम्बल 2009 में मैट हार्डी ने जैफ हार्डी और ऐज के मैच में दखल जहां ऐसा लगा कि मैट अपने भाई की मदद करेंगे लेकिन इसके उलट उन्होंने अपने भाई पर ही चेयर से हमला कर दिया। इसके बाद दोनों का फिउड रैसलमेनिया तक चला

youtube-cover


#3. सैथ रॉलिंस का अपने शील्ड भाइयों पर हमला

रैसलिंग इतिहास के सबसे बड़े ब्रेक अप का जिक्र किये बिना ये लिस्ट अधूरी रह जाएगी। 2 जून 2014 को सैथ रॉलिंस ने अपने शील्ड भाइयों पर हमला कर के स्टेबल तोड़ दी थी।

ये निर्णय सैथ रॉलिंस के लिए लाभदायक साबित रही जिसकी मदद से उन्होंने मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस जीता और फिर WWE चैंपियन बने। उस समय के बाद से शील्ड के तीनों सदस्य सिंगल्स मैच में आगे बढ़कर कामयाबी हासिल की है।

youtube-cover


#2. शॉन माइकल्स और मार्टी जेनेटी

जब भी मार्टी जेनेटी का नाम रैसलिंग जगत में लिया जाएगा तब एक दृश्य सामने आएगी जहां उन्हें उनके पुराने दोस्त द्वारा नाई की दुकान के बाहर फेंके जाना नज़र आता है। दोस्तों के बीच झगड़े का ये सबसे अच्छा दृश्य है।

सालों तक ऐसा दिखाया गया कि शॉन माइकल्स और जेनेटी जिगरी दोस्त है और किसी तरह की मुसीबत आने के बाद भी दोनों अलग नहीं होंगे। लेकिन फिर समय के साथ हार की वजह से माइकल्स नाराज़ होने लगे। अपने दोस्त को सुपर किक देते शॉन माइकल्स ने ये दोस्ती तोड़ी।

youtube-cover


#1. टॉमैसो सिएम्पा और जॉनी गार्गानो

NXT टेकओवर: शिकागो इसके होने की ढेरों खबरें थी लेकिन फिर भी दोनों दोस्तों की दोस्ती टूटते देख दर्शक हैरान रह गए। जब ऑथर्स ऑफ पैन से टैग टीम खिताब हासिल करने में असफल रहने के बाद टॉमैसो सिएम्पा ने जॉनी गर्गानो को दोषी बताया। बॉक्स स्क्रीन पर लग चुकी थी और सभी को ऐसा लग रहा था कि पीपीवी अब लगभग खत्म हो चुका है तभी टॉमैसो सिएम्पा ने गार्गानो को बॉक्स पर फेंक दिया। वहां बाद में पता चला कि टॉमैसो सिएम्पा के घुटने में चोट लग चुकी है जिसकी वजह से उन्हें लगभग एक साल तक रिंग से दूर रहना पड़ा।

youtube-cover
 लेखक: फिलिपा मारी, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications