#4. मैट हार्डी और उनके भाई जैफ हार्डी
मैट और जैफ हार्डी दोनों ने बचपन से ही रैसलिंग करनी शुरू कर दी। उन्होंने अपना खुद का रिंग बनाया और वहां रैसलिंग करनी शुरू कर दी। सालों बाद दोनों WWE के रिंग में टैग टीम चैंपियनशिप के साथ खड़े थे जहां मैट हार्डी की सब्र का बांध टूट गया।
रॉयल रम्बल 2009 में मैट हार्डी ने जैफ हार्डी और ऐज के मैच में दखल जहां ऐसा लगा कि मैट अपने भाई की मदद करेंगे लेकिन इसके उलट उन्होंने अपने भाई पर ही चेयर से हमला कर दिया। इसके बाद दोनों का फिउड रैसलमेनिया तक चला
।
Edited by Staff Editor