#3. सैथ रॉलिंस का अपने शील्ड भाइयों पर हमला
रैसलिंग इतिहास के सबसे बड़े ब्रेक अप का जिक्र किये बिना ये लिस्ट अधूरी रह जाएगी। 2 जून 2014 को सैथ रॉलिंस ने अपने शील्ड भाइयों पर हमला कर के स्टेबल तोड़ दी थी।
ये निर्णय सैथ रॉलिंस के लिए लाभदायक साबित रही जिसकी मदद से उन्होंने मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस जीता और फिर WWE चैंपियन बने। उस समय के बाद से शील्ड के तीनों सदस्य सिंगल्स मैच में आगे बढ़कर कामयाबी हासिल की है।
Edited by Staff Editor