#1. टॉमैसो सिएम्पा और जॉनी गार्गानो
Ad
NXT टेकओवर: शिकागो इसके होने की ढेरों खबरें थी लेकिन फिर भी दोनों दोस्तों की दोस्ती टूटते देख दर्शक हैरान रह गए। जब ऑथर्स ऑफ पैन से टैग टीम खिताब हासिल करने में असफल रहने के बाद टॉमैसो सिएम्पा ने जॉनी गर्गानो को दोषी बताया। बॉक्स स्क्रीन पर लग चुकी थी और सभी को ऐसा लग रहा था कि पीपीवी अब लगभग खत्म हो चुका है तभी टॉमैसो सिएम्पा ने गार्गानो को बॉक्स पर फेंक दिया। वहां बाद में पता चला कि टॉमैसो सिएम्पा के घुटने में चोट लग चुकी है जिसकी वजह से उन्हें लगभग एक साल तक रिंग से दूर रहना पड़ा।
Ad
Edited by Staff Editor