TLC पीपीवी के मेन इवेंट के पहले तक सभी पहलू सैथ रॉलिन्स, डीन एम्ब्रोज़ और कर्ट एंगल के खिलाफ दिखाई दे रहे थे। इन तीनों की भिड़ंत ब्रॉन स्ट्रोमैन, केन, द मिज़, शेमस और सिजेरो से होनी थी। रोमन रेन्स की जगह लड़ने उतरे कर्ट एंगल यहां पर मिज़ की टीम केवल एक ही तरीक़े से हार सकती थी और वो थी अगर उनकी टीम बिखर गई। अंत मे ऐसा ही हुआ और मिज़ के टीम की हार हुई। केन और स्ट्रोमैन के बीच थोड़ी गैरसमझ हो गयी जिसके बाद स्ट्रोमैन ने केन पर हाथ उठा दिया। गुस्से में आकर केन ने मैच के आखरी समय मे स्ट्रोमैन से बदला लेते हुए उनपर हमला शुरू कर दिया। इसमें मिज़ के बाकी साथियों ने भी केन की मदद की और उन्होंने मिलकर स्ट्रोमैन को कचरे की गाड़ी में फेंक दिया। इसके साथ ही हमे शो पर एक बड़ा फेस टर्न देखने मिला और ये पहला मौका है जब वायट फैमिली का ये पूर्व सदस्य फेस की भूमिका में दिख रहा है। मंडे नाइट रॉ पर उन्हें कैसे बुक किया जाता है ये देखना काफी दिलचस्प होगा। ये रहे फेस टर्न किये ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए 5 विरोधियों के विकल्प: