#3 एंजो अमोरे
Ad
यहां पर हम उनके बीच तीन महीने पहले के फिउड की बात नहीं कर रहे हैं। लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में ब्रॉन स्ट्रोमैन, एंजो अमोरे से लड़ सकते हैं। सितंबर के महीने में रॉ के दो एपिसोड पर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंजो अमोरे पर हमला करते हुए उन्हें पहले नेविल को उनके खिलाफ किया और फिर दूसरे मौके पर पूरे क्रूज़रवेट डिवीज़न को एंजो के खिलाफ के खिलाफ कर दिया था। क्रूज़रवेट डिवीज़न के हील के खिलाफ खड़े होकर हम जान पाएंगे कि स्ट्रोमैन को बेबीफेस रूप में कितना समर्थन मिल रहा है। स्ट्रोमैन को फेस रूप में ज्यादा चियर्स मिलेंगे।
Edited by Staff Editor