#4 ब्रे वायट
Ad
ब्रे वायट के ठीक होने के बाद हमे उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ लड़ते देखना पसंद करेंगे। वायट फैमिली के अलग होने के बाद हमने ब्रे वायट को एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर के साथ लड़ते देखा है। लेकिन उन्होंने कभी स्ट्रोमैन से मुकाबला नहीं किया। ब्रे वायट और वायट फैमिली पूर्व "ब्लैक शीप" के बीच भिड़ंत देखने लायक होगी।
Edited by Staff Editor