#5 समोआ जो
Ad
क्या आप मॉन्स्टर बनाम डिस्ट्रॉयर मैच देखना पसंद करेंगे? इसी साल यूनिवर्सल टाइटल के लिए दोनों के बीच भिड़ंत हुई थी लेकिन उनके बीच कोई नतीजा नहीं आ पाया था। समरस्लैम पर हुई उनकी भिड़ंत में रोमन रेन्स, फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर भी शामिल थे। नो मर्सी के पहले समोआ जो और जॉन सीना के बीच फिउड होने वाला था लेकिन फिर इसके पहले ही समोआ जो के घुटने में चोट लग गयी। चाहे स्ट्रोमैन फेस हो या फिर हील, लेकिन इन दोनों रैसलर्स की भिड़ंत ज़रूर होनी चाहिए।
लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor