WWE के सबसे बड़ी पीपीवी रैसलमेनिया 34 का शानदार समापन हो चुका है। रैसलमेनिया 34 में हमने कई शानदार मैच देखने को मिले हैं, जिनमें से एक एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा का भी मैच था। एजे स्टाइल्स ने शिंस्के नाकामुरा को हरा WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया। नाकामुरा को हराने के बाद अब मन में यही सवाल उठ रहा है कि अब एजे स्टाइल्स का प्रतिद्वंदी कौन होगा? रैसलमेनिया 34 में हुए मुकाबले में एजे स्टाइल्स ने बड़ी ही शानदार तरीके से शिंस्के नाकामुरा को हराया। हालांकि मैच खत्म होने के बाद शिंस्के नाकामुरा ने एजे स्टाइल्स पर हमला कर एक बार इस दुश्मनी को आगे बढ़ा दिया। निश्चित रुप से रैसलमेनिया 34 के बाद नाकामुरा उनके प्रतिद्वंदी होंगे। आइए इसी कड़ी में नज़र डालते हैं रैसलमेनिया 34 के बाद एजे स्टाइल्स के 5 दुश्मनों पर।
शिंस्के नाकामुरा
इस लिस्ट में शिंस्के नाकामुरा का नाम होना बिल्कुल चौंकाने वाला नहीं है। रैसलमेनिया पर एजे स्टाइल्स बनाम नाकामुरा का मुकाबला एक बेबीफेस बनाम बेबीफेस के बीच हुआ लेकिन आखिर में नाकामुरा एक अलग तरह के हील के रुप में नज़र आए। रैसलमेनिया पर हमने इनका शानदार मुकाबला देखा। मुकाबला जीतने के बाद नाकामुरा ने स्टाइल्स ने हमला कर दिया जिससे दोनों के बीच अब दुश्मनी आगे बढ़ गई है। आने वाले समय में हम एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा के बीच मुकाबला जरुर देख सकते हैं।
डेनियल ब्रायन
लंबे समय बाद डेनियल ब्रायन ने रिंग में मुकाबले में वापसी की। रैसलमेनिया 34 में वह एक टैग टीम मुकाबले में शामिल थे जहां शेन मैकमैहन उनके पार्टनर थे। इस मुकाबले में डेनियल ब्रायन और शेन की जोड़ी ने केविन ओवंस और सैमी जेन को मात दी। डेनियल ब्रायन को इस एरा के सर्वश्रेष्ठ रैसलर्स में से एक माना जाता है जैसे आज के समय में एजे स्टाइल्स को। रिंग में वापसी करने के बाद हमें नहीं लगता है कि ज्यादा दिनों तक स्मैकडाउन लाइव के मैनेजर रहेंगे। हम जल्द ही उन्हें एजे स्टाइल्स के प्रतिद्वंदी के रुप में देख सकते हैं।
फिन बैलर
टीएलसी पीपीवी में एजे स्टाइल्स और फिन बैलर के बीच एक शानदार ड्रीम मैच देखने को मिला, फैंस को भी इस मैच को देखने में काफी मजा आया था। WWE ने बुलेट क्लब के पूर्व मेंबर फिन बैलर और एजे स्टाइल्स के बीच शानदार मैच बुक किया। क्या हम उम्मीद कर सकते हैं कि रैसलमेनिया 34 के बाद एक बार फिर एजे स्टाइल्स बनाम फिन बैलर के मुकाबला देखने को मिले। इस बात की काफी संभावना है कि फिन बैलर जल्द ही स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किए जा सकते हैं ऐसे में वह एजे स्टाइल्स के साथ जरुर मुकाबला करेंगे।
जैफ हार्डी
रैसलमेनिया 34 में वोकन मैट हार्डी ने आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीता। इस मैच के दौरान हमने देखा कि ब्रे वायट उनके साथ नज़र आए। जैफ हार्डी किसी भी समय वापसी कर सकते हैं लेकिन वह करियर को नए लेवल पर ले जाना चाहते हैं। ऐसी संभावना है कि वह स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किए जा सकते हैं। हमें विश्वास है कि स्मैकडाउन में उनके लिए एजे स्टाइल्स ही बेहतर प्रतिद्वंदा होंगे।
रैंडी ऑर्टन
ऐसा लग रहा है कि जैसे रैंडी ऑर्टन एक हील के रुप में बनना चाहते हैं। रिंग में उनके शानदार काम के कारण वह भविष्य में WWE हॉल ऑफ फेमर में जरुर शामिल होंगे। हमारे ख्याल से एजे स्टाइल्स एक बेबीफेस के रुप में शानदार है और उनके अलावा शायद बेहतर बेबीफेस हो। सभी फैंस चाहते हैं कि एजे स्टाइल्स का रैंडी ऑर्टन से हाई-प्रोफाइल मुकाबला हो। हमारे ख्याल से WWE भी इस मुकाबले के बारे में जरुर विचार कर रहा होगा। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव