एजे स्टाइल्स इकलौते ऐसे स्टार हैं, जिनके प्रदर्शन के आगे हार या जीत मायने नहीं रखती। उन्होंने क्लैश ऑफ चैंपियंस पर भी इस चीज़ को साबित किया और जिंदर के साथ अपना मैच जीता। WWE भी उन्हें कमेंट्री पर एक राजा सरीखा परिचय दे रही है और उनका दुनियाभर में नाम इसमें मदद कर रहा है। उनमें एक अलग ही ताकत है और अब इस जीत के बाद ये कयास लग रहे हैं कि चूंकि स्मैकडाउन पर ज़्यादा हील रैसलर्स नहीं हैं, तो उनके 5 सबसे अच्छे प्रतिद्वंदी कौन होंगे? आइए हम आपको कुछ संभावितों से मिलवाते हैं:
#5 केविन ओवंस
अपने मेन रॉस्टर डेब्यू के महज 2 साल में ही स्टाइल्स ने लगभग हर चैंपियनशिप जीती है। उनका समय या तो चैंपियनशिप को डिफेंड या उसके लिए लड़ते हुए ही बीता है। जब से मिज़ और ब्रे वायट ने रॉ का रुख किया, और स्टाइल्स बेबीफेस हुए, केविन ओवंस ने ही अपने हील रूपी काम से स्मैकडाउन को अद्भुत बनाए रखा। उन्होंने पहले स्टाइल्स, और उसके बाद शेन के साथ लड़ाई बनाई, जिसका अंत क्लैश ऑफ चैंपियंस पर हुआ। अब चूंकि ये पहले भी लड़ चुके हैं तो कई लोगों को इसमें आनंद ना लगे, पर ये एक धमाकेदार मैच होगा, खासकर जब ब्रैंड पर हील्स कम हो।
#4 सैमी जेन
सैमी ने जबसे अपना हील रुख इख्तियार किया है, वो तबसे बहुत ही अच्छे हो गए हैं। उनका ये रूप, फैंस के साथ एक जुड़ाव बना रहा है, क्योंकि वो रिंग को अच्छे से समझते हैं। इस मेन इवेंट पुश से पूर्व NXT चैंपियन को काफी फायदा होगा। अगर इन्हें रॉयल रंबल पर सही समय दिया गया तो इस मैच में अपार क्षमताएँ और संभावनाएं हैं।
#3 बॉबी रूड
बॉबी और एजे एक दूसरे के लिए नए नहीं है क्योंकि इनके बीच TNA में भी लड़ाई हुई है। यहां ये बात गौर करने वाली है कि बॉबी NXT में हील थे, पर मेन रॉस्टर डेब्यू उन्होंने एक बेबीफेस के रूप में किया है। इस समय वो फैंस से भले ही जुड़ रहा है पर उनके करियर में कोई संभावनाएं नहीं जोड़ रहा है। इसलिए ये बेहद ज़रूरी है कि वो अब एक हील बनें और स्टाइल्स संग एक जबरदस्त मैच करें।
#2 नेविल
जब नेविल ने एन्जो अमोरे के हाथों हारने के बाद WWE से जाने का निर्णय लिया तब तक वो 205 लाइव को मुख्यधारा के शो में ला चुके थे। इसके अलावा उनका काम उन्हें सुपरस्टार ऑफ द ईयर के योग्य बनाता है। इस समय ये खबरें आ रही हैं कि उनके और WWE के बीच सब ठीक हो गया है और वो कभी भी वापसी कर सकते हैं। वैसे तो उन्हें स्मैकडाउन के नवंबर में हुए यूरोपियन टूर के दौरान ही आ जाना चाहिए था, पर वो अब जब भी आएं तो उन्हें स्टाइल्स के साथ एक टाइटल मैच तो मिलना ही चाहिए। ये दोनों धमाल करेंगे, और इस मैच को जबरदस्त तरह से बिल्डअप करेंगे।
#1 रैंडी ऑर्टन
इन दोनो रैसलर्स ने फरवरी में एक दूसरे के साथ लड़ाई की थी, और उसके बाद से ही लोग इनके बीच एक अच्छी कहानी और लड़ाई देखना चाहते हैं। उस मैच में इन्होंने धमाल मचाया था। अब ये संभव है कि रैंडी को दोबारा हील बनाया जाए, क्योंकि उनका बेबीफेस रूप किसी को पसंद नहीं आ रहा है, और रैंडी को उन्हीं जगहों पर जाना पड़ेगा, जहां उन्हें आवाज़ें सुनाई पड़ती है, जिससे इनका हील रूप इन दोनों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला बना सके। लेखक: आर्यन मेहता, अनुवादक: अमित शुक्ला