#2 नेविल
Ad

जब नेविल ने एन्जो अमोरे के हाथों हारने के बाद WWE से जाने का निर्णय लिया तब तक वो 205 लाइव को मुख्यधारा के शो में ला चुके थे। इसके अलावा उनका काम उन्हें सुपरस्टार ऑफ द ईयर के योग्य बनाता है। इस समय ये खबरें आ रही हैं कि उनके और WWE के बीच सब ठीक हो गया है और वो कभी भी वापसी कर सकते हैं। वैसे तो उन्हें स्मैकडाउन के नवंबर में हुए यूरोपियन टूर के दौरान ही आ जाना चाहिए था, पर वो अब जब भी आएं तो उन्हें स्टाइल्स के साथ एक टाइटल मैच तो मिलना ही चाहिए। ये दोनों धमाल करेंगे, और इस मैच को जबरदस्त तरह से बिल्डअप करेंगे।
Edited by Staff Editor