इस हफ्ते रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ पर इलायस रिंग के बीच गाना गा रहे थे तभी बॉबी लैश्ले ने वापसी कर सभी को चौंका दिया। बॉबी लैश्ले ने इलायस के सैगमेंट में दखल देकर रिंग में उनकी खूब पिटाई की। लैश्ले ने कई सालों बाद WWE में धमाकेदार वापसी की। उनकी वापसी से पूरा WWE यूनिवर्स हैरान था।
बॉबी लैश्ले WWW में ज्यादा पॉपुलर फेस के रुप में नहीं हैं लेकिन वह जल्द ही आगे बढ़ सकते हैं। हमें उम्मीद है कि वह अपने WWE में पहले सफर के मुकाबले इस बार ज्यादा अच्छा परफॉर्म करेंगे। हमनें देखा कि वह माइक पर पहले से ज्यादा काफी शानदार हैं। वापसी के बाद हमें उनके कई शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। आइए नज़र डालते हैं WWE में बॉबी लैश्ले के 5 प्रतिद्वंदी पर।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
1 / 5
NEXT
Published 11 Apr 2018, 16:57 IST