WWE में बॉबी लैश्ले के लिए 5 प्रतिद्वंदी

Brain Strowman could be a great opponent for Lashley as well

इस हफ्ते रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ पर इलायस रिंग के बीच गाना गा रहे थे तभी बॉबी लैश्ले ने वापसी कर सभी को चौंका दिया। बॉबी लैश्ले ने इलायस के सैगमेंट में दखल देकर रिंग में उनकी खूब पिटाई की। लैश्ले ने कई सालों बाद WWE में धमाकेदार वापसी की। उनकी वापसी से पूरा WWE यूनिवर्स हैरान था। बॉबी लैश्ले WWW में ज्यादा पॉपुलर फेस के रुप में नहीं हैं लेकिन वह जल्द ही आगे बढ़ सकते हैं। हमें उम्मीद है कि वह अपने WWE में पहले सफर के मुकाबले इस बार ज्यादा अच्छा परफॉर्म करेंगे। हमनें देखा कि वह माइक पर पहले से ज्यादा काफी शानदार हैं। वापसी के बाद हमें उनके कई शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। आइए नज़र डालते हैं WWE में बॉबी लैश्ले के 5 प्रतिद्वंदी पर।

ब्रॉन स्ट्रोमैन

अगर आप लैश्ले के हाल ही के इम्पैक्ट रैसलिंग के सफर को देखें तो उन्होंने वहां साइज में बड़े रैसलर्स के साथ शानदार काम किया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें साइज में बड़े रैसलर्स के साथ बहुत शानदार काम किया है। ऐसे में अगर बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में मुकाबले के लिए उतरते हैं तो शायद इससे अच्छा कुछ भी नहीं होगा। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन को रोस्टर पर एक प्रतिद्वंदी की जरूरत है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले दोनों ऐसे सुपरस्टार हैं जो रिंग में काफी दिलचस्प मुकाबले दे सकते हैं।

इलायस

This may be the direction WWE is heading in for now

कई फैंस का मानना है कि रैसलमेनिया 34 में इलायस का मैच न होना काफी दुर्भाग्य की बात है। इलायस वही सुपरस्टार हैं जिन्होंने जॉन सीना के एक यादगार पल दिया था। रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ पर इलायस पर बॉबी लैश्ले ने अटैक कर शानदार वापसी की। बॉबी लैश्ले द्वारा इलायस पर हमला करने के बाद यह बात तो तय है कि आने वाले हफ्तों में हम बॉबी लैश्ले और इलायस के बीच शानदार मुकाबला देख सकते हैं।

समोआ जो

Joe vs. Lashley would be a very believable contest

MMA में समोआ जो ने कई शानदार फिउड दी है। वह बॉबी लैश्ले के साथ WWE में निश्चित रुप से एक शानदार मुकाबला दे सकते हैं। इस हफ्ते बॉबी लैश्ले ने शानदार वापसी कर यह दिखा दिया कि वह रिंग में और माइक पर कितने शानदार हैं। हमारे ख्याल से अगल समोआ जो और बॉबी लैश्ले दोनों एक ही ब्रांड पर रहते हैं तो दोनों के बीच हमें शानदार मुकाबले देखने को मिलने सकते हैं। WWE यूनिवर्स निश्चित रुप से इनके बीच फिउड के लिए इंतजार कर रहा होगा।

रोमन रेंस

Reigns vs. Lashley is a dream match in its own right

आप माने या ना माने लेकिन आप इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं कि रोमन रेंस कंपनी के टॉप सुपरस्टार हैं। और तथ्य यह है कि रोमन रेंस को अब नई फ्रैश फिउड की जरुरत है। हम रोमन रेंस के एक और लैसनर के साथ मुकाबला होते देखना चाहते हैं। रोमन रेंस के लिए फ्रैश फिउड के लिए बॉबी लैश्ले अच्छा विकल्प हो सकते हैं। और अगर रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के बीच मुकाबला होता है तो यह वाकई काफी शानदार बात होगी।

ब्रॉक लैसनर

This is the match every fan has wanted for years

रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को बुरी तरह हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया। फैंस लंबे समय से इस तरह के मैच का इंतजार कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक लैसनर ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह कितने समय तक के लिए है। ऐसे में बॉबी लैश्ले के लिए लैसनर अच्छे प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications