सीएम पंक के जनवरी में अचानक से चले जाने ने उनके साथी रैसलर्स, WWE मैनेजमेंट और दर्शक सभी को चौंका दिया था। उसके बाद से पंक और WWE के रिश्तों में खटास पड़ गयी। पंक ने जहाँ कोल्ट कबाना के बारे में इंटरव्यू दिया तो वहीँ WWE ने पंक के शादी के दिन ही उनका टर्मिनेशन लेटर दे दिया।
इसके बाद पंक ने मूवीज में हाथ आजमाएं, लेकिन असफल रहे और उसके बाद 2014 में सभी को चौंकाते हुए UFC से करार कर लिया। लेकिन ढेड़ साल से ऊपर गुज़र जाने के बाद भी वें ऑक्टगों में नहीं उतरें। अटकलें लगाई जा रही है कि वें MMA से भी जुड़ सकते हैं।
इस हफ्ते UFC 202 में मिक्की गल्ल के खिलाफ उनके डेब्यू की खबरें उडी थी। लेकिन अगर उनका डेब्यू अच्छा नहीं रहा तो वें कहाँ जाएंगे? क्या वें WWE में वापस आएंगे ? इसकी संभवना कम हैं, लेकिन हम जानते हैं कि विंस अपनी निजी भवनाओं को किनारे कर के वो काम करते जो कंपनी के लिए अच्छा होता है।
और वैसे भी पंक कंपनी के लिए सबसे अच्छे हैं।पंक की वापसी से उनके नए फिउड्स मिलेंगे और पुराने रैसलर्स के साथ भी काम कर सकते हैं।
पंक अगर वापसी करते हैं, तो ये रहे उनके लिए 5 फिउड्स:
Published 10 Jun 2016, 18:23 IST