WWE में वापसी करने पर सीएम पंक के लिए 5 फाइट्स

सीएम पंक के जनवरी में अचानक से चले जाने ने उनके साथी रैसलर्स, WWE मैनेजमेंट और दर्शक सभी को चौंका दिया था। उसके बाद से पंक और WWE के रिश्तों में खटास पड़ गयी। पंक ने जहाँ कोल्ट कबाना के बारे में इंटरव्यू दिया तो वहीँ WWE ने पंक के शादी के दिन ही उनका टर्मिनेशन लेटर दे दिया। इसके बाद पंक ने मूवीज में हाथ आजमाएं, लेकिन असफल रहे और उसके बाद 2014 में सभी को चौंकाते हुए UFC से करार कर लिया। लेकिन ढेड़ साल से ऊपर गुज़र जाने के बाद भी वें ऑक्टगों में नहीं उतरें। अटकलें लगाई जा रही है कि वें MMA से भी जुड़ सकते हैं। इस हफ्ते UFC 202 में मिक्की गल्ल के खिलाफ उनके डेब्यू की खबरें उडी थी। लेकिन अगर उनका डेब्यू अच्छा नहीं रहा तो वें कहाँ जाएंगे? क्या वें WWE में वापस आएंगे ? इसकी संभवना कम हैं, लेकिन हम जानते हैं कि विंस अपनी निजी भवनाओं को किनारे कर के वो काम करते जो कंपनी के लिए अच्छा होता है। और वैसे भी पंक कंपनी के लिए सबसे अच्छे हैं।पंक की वापसी से उनके नए फिउड्स मिलेंगे और पुराने रैसलर्स के साथ भी काम कर सकते हैं। पंक अगर वापसी करते हैं, तो ये रहे उनके लिए 5 फिउड्स: #1 केविन ओवन्स owens-1465468199-800 केविन ओवन्स ऐसे रैसलर हैं जिनकी चमक छीन सकती है अगर पंक ने वापसी की तो। इसलिए वें पंक को बाहर करने की अपनी चाल में लग सकते हैं, इसके लिए वें अपने ग़ुस्से और हतकंडे अपना सकते हैं। पंक एकमात्र ऐसे इंसान हैं जो ओवन्स को तंग कर सकते हैं और बखौलए ओवन्स से अच्छा और क्या हो सकता है? दोनों रिंग में बेहतरीन काम करते हैं और माइक पर भी अच्छे हैं। इसलिए इन दोनों की भिड़ंत कमाल की होगी। इसके लिए केविन ओवन्स को मेन इवेंट में पहुँचाया जा सकता है और फिर पंक की एंट्री करवाई जा सकती है। एक समय पर पंक ओवन्स की ट्रेनिंग लिया करते थे और उस समय उन्होंने ओवन्स का टी शर्ट पहनकर रैस्लिंग करने का मज़ाक बनाया था। वैसे कभी ओवन्स ने कभी इसपर पलटवार नहीं किया। #4 रोमन रेन्स reigns_punk-1465467968-800 ज़रा सोचिए विंस मैकमैहन के गोल्डन बॉय, पंक से जा भिड़े तो ? विंस उसे पुश कर रहे हैं जिन्हें दर्शकों का एक गुट पसंद नहीं करता और वें उन्हें आगे नहीं बढ़ा रहे, जिन्हें दर्शकों का बड़ा गुट पसंद करता है। इसी बैकस्टोरी के साथ ये फिउड शानदार बन सकता है। पंक रिंग में बहुत अच्छा काम करते हैं और वहीँ पिछले एक साल में रेन्स की काबिलियत में भी बढ़ोतरी देखने मिली। जब रेन्स शील्ड का हिस्सा थे तब वें पंक से भीड़ चुके हैं। इस मैच में रैसलमेनिया के मेन इवेंट मैच बनने की पूरी क्षमता है। #3 ऐजे स्टाइल्स cm_punk_vs._aj_styles-1465467919-800 इंडिपेंडेंट सर्किट में पंक और ऐजे स्टाइल्स भीड़ चुके हैं और उनके बीच का मैच शानदार रहा था। अगर पंक वापसी करते हैं, तो हमे वापस दोनों एक दूसरे से लड़ते नज़र आ सकते हैं। द बेस्ट इन द वर्ल्ड और फेनॉमिनल वन इस समय बिज़नस के टॉप रैसलर्स हैं। अगर इन दोनों को सही ढंग से पेश किया जाये, तो वें कमाल कर सकते हैं। ऐजे ने दुनिया भर में कमाल की रैस्लिंग की है और इस साल उन्होंने WWE में धमाकेदार एंट्री की। वहीँ पंक पूर्व WWE चैंपिपन हैं और एक लोकप्रिय चहेरे हैं। ये एक क्लासिक मैच साबित होगा। #2 सैथ रॉलिन्स rollins-punk-1465467880-800 इंडिपेंडेंट सर्किट में कभी भी इन दोनों का सामना नहीं हुआ। दोनों में साल ये दो साल का फर्क आ गया। पहली बार दोनों का आमना-सामना NXT शो हाउस में हुआ जहाँ पर उन्हें सिजेरो और कस्सीउस ओह्नो के साथ टीम बनाना था। इस मैच में सैथ का मुख्य इवेंट प्लेयर बनने के बाद पहली बार आमना-सामना होगा। ये मैच हार्डकोर और आम दर्शकों के लिए मजेदार मैच साबित होगा। WWE का भविष्य बनाम WWE के सबसे लोकप्रिय चेहरे का मैच बिना किसी विचार के कामयाब मैच होगा। #1 शिंसुके नाकामुरा shinsukenakamura-1465467820-800 शिंसुके नाकामुरा और सीएम पंक का मैच कईयों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। अब जब शिंसुके नाकामुरा WWE में आ चुके हैं तो आधा काम हो गया है। वहीँ अगर पंक भी आ जाये तो ये सपना हक्कीत बन जाएगा। नाकामुरा तीन बार के IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं और पांच बार के IWGP IC चैंपियन हैं। उन्होंने दुनिया भर में रैस्लिंग कर चुके हैं। वहीँ पंक 7 बार के WWE चैंपियन हैं और मॉडर्न एरा के एक लम्बे समय तक चैंपियन रहे हैं। वें WWE के एकमात्र स्टार हैं जो दो बार MITB चैंपियन बने हैं। नाकामुरा MMA में ट्रेनिंग कर चुके हैं और पंक पिछले ढेड़ साल से वहीँ ट्रेनिंग कर रहे हैं। दोनों का मुकाबला एक परफेक्ट मैच होगा। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications