केविन ओवन्स ऐसे रैसलर हैं जिनकी चमक छीन सकती है अगर पंक ने वापसी की तो। इसलिए वें पंक को बाहर करने की अपनी चाल में लग सकते हैं, इसके लिए वें अपने ग़ुस्से और हतकंडे अपना सकते हैं। पंक एकमात्र ऐसे इंसान हैं जो ओवन्स को तंग कर सकते हैं और बखौलए ओवन्स से अच्छा और क्या हो सकता है? दोनों रिंग में बेहतरीन काम करते हैं और माइक पर भी अच्छे हैं। इसलिए इन दोनों की भिड़ंत कमाल की होगी। इसके लिए केविन ओवन्स को मेन इवेंट में पहुँचाया जा सकता है और फिर पंक की एंट्री करवाई जा सकती है। एक समय पर पंक ओवन्स की ट्रेनिंग लिया करते थे और उस समय उन्होंने ओवन्स का टी शर्ट पहनकर रैस्लिंग करने का मज़ाक बनाया था। वैसे कभी ओवन्स ने कभी इसपर पलटवार नहीं किया।
Edited by Staff Editor