Ad
शिंसुके नाकामुरा और सीएम पंक का मैच कईयों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। अब जब शिंसुके नाकामुरा WWE में आ चुके हैं तो आधा काम हो गया है। वहीँ अगर पंक भी आ जाये तो ये सपना हक्कीत बन जाएगा। नाकामुरा तीन बार के IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं और पांच बार के IWGP IC चैंपियन हैं। उन्होंने दुनिया भर में रैस्लिंग कर चुके हैं। वहीँ पंक 7 बार के WWE चैंपियन हैं और मॉडर्न एरा के एक लम्बे समय तक चैंपियन रहे हैं। वें WWE के एकमात्र स्टार हैं जो दो बार MITB चैंपियन बने हैं। नाकामुरा MMA में ट्रेनिंग कर चुके हैं और पंक पिछले ढेड़ साल से वहीँ ट्रेनिंग कर रहे हैं। दोनों का मुकाबला एक परफेक्ट मैच होगा। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor