चोट के कारण रिंग से दूर रहे फिन बैलर साल 2017 में वापसी करने वाले हैं, उनका फिउड किस के साथ होना चाहिए?
Advertisement
इस साल के समरस्लैम पर फिन बैलर ने सैथ रॉलिन्स को हराकर कंपनी का पहला यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम किया। इससे रॉ के भविष्य को लेकर दर्शक उत्साहित हो उठे। आख़िरकार बैलर को मुख्य रोस्टर में बुला लिया गया और उन्होंने अपने डेब्यू PPV पर ही ख़िताब जीत लिया।
लेकिन बुरी बात ये है कि उस मैच के दौरान बैलर चोटिल हो गए और 2017 के पहले उनका टीवी पर दिखाई देना नामुमकिन है।
वे रैसलमेनिया 33 के पहले ठीक होकर वापसी करेंगे या नहीं, ये बाद की बात है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मुख्य रॉस्टर में अपनी शुरुआत की उसे देखकर हम उनके लिए प्रतिद्वंदियों की एक सूची तैयार कर सकते हैं। जिनका सामना करते देख दर्शकों को भी ख़ुशी होगी।
उम्मीद है कि बैलर 2017 में लौट आएं, इससे द डीमन किंग को लेकर रैसलमेनिया 33 मैच कार्ड कमाल का हो जाएगा।
चाहे बैलर हील बने या बेबीफेस, रॉ में रहे या स्मैकडाउन लाइव, ये रहे उनके वापसी के बाद मुकाबला करने लायक 5 रैसलर्स:#5 सैथ रॉलिन्स
हाल ही में रॉलिन्स का फेस ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है, ऐसे में इस मैच की बुकिंग मुश्किल लग रही है। 'द आर्किटेक्ट' से फिउड करने के लिए क्या बैलर वापसी के साथ ही हील बन जाएंगे? या फिर ये फेस बनाम फेस का बाउट होगा?
वैसे भी समरस्लैम पर दोनों स्टार्स के बीच का मुकाबला एक क्लासिक मैच की उम्मीद पर खरा नहीं उतरा। हालांकि मैच अच्छा था, लेकिन यूनिवर्सल चैंपियनशिप ने दर्शकों का ध्यान विचलित किया और शो का श्रेय पहले ही स्टाइल्स और सीना ले जा चुके थे।
वैसे अगर WWE बैलर की वापसी पर रॉलिन्स के साथ उनका री मैच बुक करें तो वे दोनों हमे एक क्लासिक मैच दे सकते हैं। बैलर/रॉलिन्स को अच्छी स्टोरी/बिल्ड अप मिल जाये तो वे पूरे शो में चमक फैला सकते हैं, शायद रैसलमेनिया 33 में।
इस मैच को चाहे बैलर का हील टर्न करवा कर एंडरसन और गैलोज़ से जोड़कर करवाया जाये, का फिर फेस बनाम फेस रखा जाये, लेकिन बैलर बनाम रॉलिन्स का मुकाबला ज़रूर होना चाहिए।