अच्छा, WWE रेन्स को हील टर्न करवाने को तैयार नहीं है, इसलिए इस बाउट की संभावना बहुत कम है। लेकिन ये फाइट देखने लायक हो सकती है। हालांकि रेन्स की काफी आलोचना होती है, लेकिन वे एक कमाल के इन रिंग वर्कर हैं और इस साल केविन ओवन्स, सैथ रॉलिन्स और एजे स्टाइल्स जैसे दिग्गजों के साथ कमाल के मैचेस दिए हैं। लेकिन हर बार कुछ न कुछ चीज़ अधूरी दिखी है और वो है रेन्स का हील रूप। अगर रेन्स हील टर्न कर लें तो ऐसे कई बेबीफेस हैं जिनके साथ वे मुकाबला कर सकते हैं, जिसमें से एक है बैलर। बैलर के डेब्यू पर उनका पहला मैच कमाल का था, लेकिन वो फेस बनाम फेस मैच था। अगर रेन्स हील टर्न हुए तो वे हील यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। इसके बाद बैलर वापसी कर सकते हैं और रैसलमेनिया 33 पर रेन्स को अपने ख़िताब के लिए चुनौती दे सकते हैं। दोनों स्टार्स की मौजूदगी मैच को कमाल का बनवा सकती है, लेकिन इसमें हील और फेस का रूप इसका स्तर बढ़ा सकती है। इसमें उन्हें दर्शकों का भी भरपूर समर्थन मिलेगा। वैसे उम्मीद कम है कि WWE रेन्स का हील टर्न करवाएगी, लेकिन दर्शकों के लिए हील रेन्स बनाम फेस बैलर का मुकाबला देखना लायक होगा।