बैलर की वापसी पर WWE इसी दिशा में बढ़ेगी। 2017 में जब बैलर की वापसी होगी तब उनकी केविन ओवन्स के साथ उनका यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लेकर फाइट ज़रूर देखने मिलेगी। सैथ रॉलिन्स ख़िताब जीतने में नाकामयाब रहे, रोमन रेन्स US चैंपियन बने रहे तो रैसलमेनिया 33 तक केविन ओवन्स यूनिवर्सल चैंपियन बने रहेंगे। शायद उसके पहले जेरिको उनपर टर्न होकर ख़िताब जीत लें, लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है। वैसे हमने NXT में बैलर और ओवन्स की भिड़ंत देखी है, लेकिन रैसलमेनिया 33 पर केविन ओवन्स का सामना करने के लिए बैलर सबसे अच्छे विकल्प है। इसके पहले दोनों ने मिलकर कई शानदार मैचेस दिए हैं और एक बार फिर रैसलमेनिया 33 पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए वे इसे दोहरा सकते हैं। ये शानदार मैच होगा और बैलर अपना खोया हुआ ख़िताब जिसे वे कभी हारें नहीं, उसे वापस जीत सकते हैं। रैसलमेनिया में वापस रॉलिन्स बनाम ओवन्स या फिर रेन्स बनाम ओवन्स के मुक़ाबले से अच्छा है NXT के इन दो पूर्व सदस्यों की भिड़ंत की जाये। ये मैच WWE के न्यू एरा को साफ़-साफ़ दर्शाता है और इसी के ज़रिये बैलर को वापस रॉ के टॉप पर बैठाया जा सकता है और उन्हें चैंपियन बनाया जाएगा।