जिंदर महल के लिए इन 5 प्रतिद्वंदियों के साथ भविष्य में दुश्मनी अच्छी साबित होगी

kofi-1467913282-800

WWE में कभी ऐसे रैसलरों की चर्चा होगी, जिनका सही इस्तेमाल नहीं किया गया है, तो उसमें जिंदर महल का नाम जरुर होगा। कंपनी में इस 30 साल के रैसलर का कैरियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, जो कि मिड कार्ड लेवल से ज्यादा नहीं बढ़ पाए। वहीं, अगर रैसलिंग कैरियर की बात करें तो इसकी शुरुआत कनाडा से ही हुई, और 2010 में FCW ट्राईआउट में जाने से पहले महल ने सात साल रैसलिंग की ट्रेनिंग ली थी। फिलहाल, कंपनी अभी बदलाव के दौर से गुज़र रही है, जहां वो दूसरा जॉन सीना ढूंढ़ने में लगी है। ये कंपनी के लिए सही समय है, जब वो जिंदर का सही इस्तेमाल कर सकते हैं। आमतौर पर एक रैसलर को अच्छी फाइट या फिर एक बड़ी दुश्मनी की जरुरत स्टार बनने के लिए होती है, जो कि जिंदर महल मिली है, लेकिन उसका वो सही इस्तेमाल नहीं कर पाएं हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें कुछ और समय की जरुरत है। अब वक्त आ गया है कि क्रिएटिव टीम उनके लिए कुछ ऐसा मंच तैयार करें, जहां ये उभरता हुआ सितारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन लंबे समय तक कर सके। आइए उन पांच प्रतिद्वंदियों के बारे में जानते हैं, जिनके साथ भविष्य में जिंदर महल की दुश्मनी उन्हें एक स्टार बनने में मदद कर सकती है।

Ad

कोफी किंगस्टन

कनाडा के जिंदर महल WWE में करीब 100 मैच खेल चुके हैं। बावजूद, इसके उन्हें वो कामयाबी नहीं मिल पाई है, जो अब तक मिल जानी चाहिए थी। इस मामले में उनके लिए कॉफी किंग्स्टन अच्छे प्रतिद्वंदी साबित हो सकत हैं। किंग्स्टन उन रैसलरों में शामिल हैं, जिन्होंने कंपनी बड़े और छोटे सभी रैसलरों के साथ फाइट की है। यानी किंग्स्टन के साथ दुश्मनी भविष्य में महल के लिए अच्छी साबित हो सकती है। किंग्स्टन एक ऐसे रैसलर हैं, जिन्हें दर्शकों का साथ अक्सर मिलता रहता है। उन्हें दर्शक कई मायनों में पसंद करते हैं। महल किंग्स्टन के साथ दुश्मनी बढ़ाने में कामयाब रहते हैं, तो इससे वो दर्शकों की नज़र में आसानी से आ जाएंगे और काफी लंबे समय तक उनकी नज़रों में बने रहेंगे।

टाइटस ओ नील

titus-1486564183-800

सोमवार रात रॉ में टाइटल ओ नील और जिंदर महल की शारीरिक बनावट सबसे बेहतरीन थी। दोनों की शारीरिक बनावट को देखकर कहा जा सकता है कि विश्वस्तर का एथलीट बनने के गुण दोनों में मौजूद हैं। अगर, ये दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हो जाएं, दो दर्शकों को एक दिलचस्प दुश्मनी देखने को मिल सकती है। टाइटल के बारे में कहा जाता है कि कंपनी को उनकी जहां जरुरत पड़ती है, वो वहां फिट हो जाते हैं। 39 साल के ओ नील को भी एक ऐसे दुश्मन की तलाश है, जो उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा सकें। महल इस कड़ी में एकदम फिट नज़र आते हैं।

सिनकारा

sin-cara-in-air-1476313959-800

सिन कारा को दूसरे रे मिस्टिरियो के रूप में देखा जा रहा है। इनका कैरियर भी बुलंदियों की तलाश कर रहा है। बहुत से लोग इन्हें कंपनी पर बोझ मानने लगे हैं। पर मेक्सिको के इस खिलाड़ी को कमतर आंकना कंपनी के लिए भूल साबित हो सकती है। कारा को भी कुछ समय की जरुरत है, जहां वो अपनी प्रतिभा को निखार सकें। मौजूदा समय में कारा और महल दोनों को ही एक मंच की आवश्यकता है, जहां ये दोनों लंबी रेस का घोड़ा अपने आपको साबित कर पाएं। जब दोनों को ही ऐसे मंच की आवश्यकता है, तो क्यों न दोनों को ही एक-दूसरे के खिलाफ कर दिया जाए। जब बुलंदियों पर पहुंचने की होड़ दोनों में होगी, तो मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है।

सिजेरो

cesaro-1487316122-800

सोमवार रात को स्विस सुपरमैन कहे जाने वाले सिजेरो ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन किया। वो जब भी रिंग के अंदर फाइट कर रहे होते हैं, तो उस समय पूरा लॉकर रूप अलर्ट पर रहता है। इनके सामने दूसरे प्रतिद्वंदियों को अपना बेस्ट मूव सामने लाना पड़ता है, तभी आप शेसारों के प्रहार से बच पाएंगे या फिर जीतने के लिए। फास्टलेन में भी शेसारो का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। पिछले रविवार को पीपीवी के बी-शो में महल और सिजेरो के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला, जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस मैच के साथ दोनों ने साबित कर दिया है कि वे लंबी रेस के घोड़े हैं, जिन पर पैसा लगाया जा सकता है। यानी इनके बीच दुश्मनी लंबी खिंचती है, तो इससे अच्छी बात दर्शकों के लिए क्या हो सकती है।

फिन बैलर

finn_balor_mask-1462719405-800

आयरलैंड का सितारा चोट से उबरकर वापस आ चुका है, और फिलहाल रैसलमेनिया की तैयारी कर रहा है। अपनी फिटनेस साबित करने के लिए इस बेहद फुर्तिले रैसलर को एक मैच की जरुरत है। जिंदर महल से अच्छा प्रतिद्वंदी बैलर के कौन हो सकता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि बैलर के साथ मुकाबला महल को एक बार फिर से दर्शकों की नज़र में ले आएगा। अगर क्रिएटिव टीम इस तरह के मैच का आयोजन कराने में कामयाब हो जाती है, तो महल को इस मैच को गंभीरता से लेते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहिए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications