टाइटस ओ नील
Ad
सोमवार रात रॉ में टाइटल ओ नील और जिंदर महल की शारीरिक बनावट सबसे बेहतरीन थी। दोनों की शारीरिक बनावट को देखकर कहा जा सकता है कि विश्वस्तर का एथलीट बनने के गुण दोनों में मौजूद हैं। अगर, ये दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हो जाएं, दो दर्शकों को एक दिलचस्प दुश्मनी देखने को मिल सकती है। टाइटल के बारे में कहा जाता है कि कंपनी को उनकी जहां जरुरत पड़ती है, वो वहां फिट हो जाते हैं। 39 साल के ओ नील को भी एक ऐसे दुश्मन की तलाश है, जो उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा सकें। महल इस कड़ी में एकदम फिट नज़र आते हैं।
Edited by Staff Editor