सिनकारा
Ad
सिन कारा को दूसरे रे मिस्टिरियो के रूप में देखा जा रहा है। इनका कैरियर भी बुलंदियों की तलाश कर रहा है। बहुत से लोग इन्हें कंपनी पर बोझ मानने लगे हैं। पर मेक्सिको के इस खिलाड़ी को कमतर आंकना कंपनी के लिए भूल साबित हो सकती है। कारा को भी कुछ समय की जरुरत है, जहां वो अपनी प्रतिभा को निखार सकें। मौजूदा समय में कारा और महल दोनों को ही एक मंच की आवश्यकता है, जहां ये दोनों लंबी रेस का घोड़ा अपने आपको साबित कर पाएं। जब दोनों को ही ऐसे मंच की आवश्यकता है, तो क्यों न दोनों को ही एक-दूसरे के खिलाफ कर दिया जाए। जब बुलंदियों पर पहुंचने की होड़ दोनों में होगी, तो मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है।
Edited by Staff Editor