सिजेरो
Ad
सोमवार रात को स्विस सुपरमैन कहे जाने वाले सिजेरो ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन किया। वो जब भी रिंग के अंदर फाइट कर रहे होते हैं, तो उस समय पूरा लॉकर रूप अलर्ट पर रहता है। इनके सामने दूसरे प्रतिद्वंदियों को अपना बेस्ट मूव सामने लाना पड़ता है, तभी आप शेसारों के प्रहार से बच पाएंगे या फिर जीतने के लिए। फास्टलेन में भी शेसारो का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। पिछले रविवार को पीपीवी के बी-शो में महल और सिजेरो के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला, जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस मैच के साथ दोनों ने साबित कर दिया है कि वे लंबी रेस के घोड़े हैं, जिन पर पैसा लगाया जा सकता है। यानी इनके बीच दुश्मनी लंबी खिंचती है, तो इससे अच्छी बात दर्शकों के लिए क्या हो सकती है।
Edited by Staff Editor