फिन बैलर
Ad
आयरलैंड का सितारा चोट से उबरकर वापस आ चुका है, और फिलहाल रैसलमेनिया की तैयारी कर रहा है। अपनी फिटनेस साबित करने के लिए इस बेहद फुर्तिले रैसलर को एक मैच की जरुरत है। जिंदर महल से अच्छा प्रतिद्वंदी बैलर के कौन हो सकता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि बैलर के साथ मुकाबला महल को एक बार फिर से दर्शकों की नज़र में ले आएगा। अगर क्रिएटिव टीम इस तरह के मैच का आयोजन कराने में कामयाब हो जाती है, तो महल को इस मैच को गंभीरता से लेते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहिए।
Edited by Staff Editor