WWE में वापसी करने पर मैट हार्डी के लिए 5 संभावित फाइट्स

ब्रोकन मैट हार्डी के गिमिक ने TNA को थोड़ा सहारा जरूर दिया है। यह पूछने पर कि अगर विंस मैकमैहन TNA को खरीदने में कामयाब रहती है, तो वो और उनके भाई जैफ WWE में आएंगे, तो मैट ने अपनी करियर के बारे में खुल कर बात की। मैट हार्डी ने बताया कि कैसे इस साल वो और उनके भाई जैफ को इस साल TNA के मौजूदा हालत से उनके ऊपर काफी प्रभाव पड़ा है। जब जैफ चोटिल था, तो मैं थोड़ा खुदगर्ज हो गया था और वर्ल्ड टाइटल जीतने के सपने देखने लगा और अंत में मैं उसे जीतने में कामयाब भी रहा। उस समय ईथन कार्टर III के साथ यादगार मैच हुआ था, लेकिन जिस तरह मैं लड़ रहा था, वो जैफ के असूलों के खिलाफ था। जैफ हार्डी से अलग होकर भी मैट WWE में अपना अलग ही नाम बना सकते है। हार्डी 9 बार के वर्ल्ड टैग टीम चैम्पियन है, जिसमे उनके नाम 6 वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप है, 1 WWE टैग टीम चैंपियनशिप, 1 WCW टैग टीम चैंपियनशिप और 1 TNA टैग टीम चैंपियनशिप भी है। इसके अलावा वो 3 बार के वर्ल्ड चैम्पियन भी है। उन्होंने WWE और TNA के अंदर मिलकर 16 चैंपियनशिप अपने नाम की हैं। अगर वो WWE में आते है, तो उन्हें अच्छी कहानी मिलनी चाहिए। आइये नज़र डालते है उनकी संभावित बुकिंग्स पर। # एजे स्टाइल्स matt 1 दो पूर्व TNA स्टार्स WWE चैंपियनशिप के लिए भी आमने सामने हो सकते है, जोकि स्मैकडाउन लाइव में हो सकता है। इससे यह बात भी साफ होगी कि WWE एरेना में दर्शकों को भरने के लिए TNA से मदद लेनी पड़ रही है। सिक्के का दूसरा पहलू यह भी है कि WWE हार्डी को चैम्पियन के दावेदार के रूप में उतारे। क्या लॉकर रूम में यह बात सबको अच्छी लगेगी, जैसा कि बतिस्ता के साथ हुआ था जब उन्होंने रॉयल रंबल में वापसी की थी? # डेनियल ब्रायन daniel-bryan5-1475427770-800 काफी समय से इस बात की आशंका लगाई जा रही है कि मिज के खिलाफ डेनियल ब्रायन रिंग में एक्शन में उतार सकते है, जोकि उनकी करियर का आखिरी अध्याय भी होगा, क्योंकि अब वो हमेशा के लिए रैसलिंग नहीं कर सकते। क्या पता उन्हें यह मैच मैट हार्डी के खिलाफ मिल जाए, निश्चित ही इस मैच में दर्शकों को काफी मज़ा आ सकता है। इसमें सिर्फ एक ही गड़बड़ी है कि इसके बाद हार्डी के लिए क्या रह जाएगा? हालांकि फैंस ब्रायन को रिटायरमेंट के बाद रिंग में देखकर काफी खुश होंगे। # फिन बैलर demon-1475427806-800 अगर मैट हार्डी की वापसी और दो महीनों तक टल जाए, तो यह एक ऐसा मैच होगा जो हर कोई देखना चाहेगा? द डीमन किंग Vs हार्डी? यह एक ड्रीम मैच है, जिसे की हम विडियो गेम में जरूर खेलते है और साथ ही में इस मैच की चर्चा हर जगह होती है। इस दोनों का किरदार इस मैच को और रोमांचक बनाता है, WWE के पास इन दोनों टैलंट को आगे बढ़ाने का मौका नहीं मिल सकता। इस मैच को जरूर बुक होना चाहिए। # शिंसुके नाकामुरा nakamura-1475427887-800 मौजूदा NXT चैम्पियन को जल्द ही मेन रोस्टर में बुलाया जाएगा। उनके विरोधी के रूप में सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स और जॉन सीना का नाम सबसे पहले दिमाग में आएगा। इस लिस्ट में अगर मैट हार्डी का नाम और जोड़ दिया जाए, तो इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता। नाकामुरा NXT में काफी सफल रहे है और जब वो मेन रोस्टर में आएंगे, तो निश्चित ही उन्हें चैंपियनशिप के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जाएगा। शुरुआत में उन्हें मैट हार्डी के साथ कहानी में रखा जा सकता है। # जैफ हार्डी jeff-1475427927-800 यह एक ऐसा मैच है, जिसके बारे में लोगों ने नहीं सोचा होगा। इस बात का मतलब नहीं है कि यह दोनों भाई है, तो यह आपस में नहीं लड़ सकते। पीछे भी इन दोनों के बीच में तनाव था, खासकर लीटा के चक्कर में। ऐसा हमें आगे भी देखने को मिल सकता है। जैफ हार्डी अंडरटेकर के खिलाफ लड़ सकते है, इसके अलावा वो चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स को भी चैलेंज कर सकते है। इन दोनों के बीच दुश्मनी देखने में फैंस को काफी मज़ा आएगा और इससे WWE को काफी फायदा होगा। इस मैच के होने की पूरी संभावना है। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications