इन 5 सुपरस्टार्स के खिलाफ साल 2017 में गोल्डबर्ग को लड़ना चाहिए

Ankit
brawn-strowman-profile-1485066942-800

सर्वाइवर सीरीज 2016 में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के मैच का सभी फैंस गवाह बने। इस मुकाबले के नतीजे ने सभी को हैरान कर दिया, ऐसा मैच WWE के इतिहास में पहली बार देखने को मिला। वहीं गोल्डबर्ग के लिए सबसे चौंकने वाली बात ये है कि उनकी डील के सिर्फ 3 मैच बाकी है जिसके बाद वो पूरी तरह से इस फिल्ड को अलविदा कह देंगे। गोल्डबर्ग को उनक फैंस रॉयल रंबल, फास्टलेन और रैसलमेनिया 33 में दिखने वाले है। हालांकि गोल्डबर्ग की उम्र भी हो रही है और हर वक्त वो कंपनी में नहीं रहे सकते हैं। हालांकि गोल्डबर्ग के लिए खबर ये भी है कि शायद रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर उनके खिलाफ रीमैच कर सकते है। हालांकि अगर गोल्डबर्ग का किसी और के खिलाफ मैच होगा तो शायद अच्छा होगा जिससे वो फ्यूचर प्लान भी कर सकते है। गोल्डबर्ग को अच्छे टैलेंट के खिलाफ मैच खेलना चाहिए, जिससे सभी की क्षमताओं का अंदाजा हो जाएगा। गोल्डबर्ग अगर युवाओं से लड़ते है तो कंपनी को फ्यूचर स्टार्स के लिए काफी कुछ पता चल जाएगा। देखा जाए अगर ब्रॉक और गोल्डबर्ग का रीमैच होता है तो वक्त बर्बाद करने से ज्यादा औऱ कुछ नहीं होगा। चलिए एक नजर डालते है कि किन रैसलर्स से गोल्डबर्ग को लड़ना चाहिए।


5 ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन बहुत कम वक्त में रॉ ब्रैंड में एक खलनायक की भूमिका में दिख रहे हैं। क्या इस सुपरस्टार के लिए कहना अभी से सही होगा कि वो आने वाले वक्त में अपने आप में सुधार करेंगे और बिजनेस के लिए फायदेमंद साबित होंगे। स्ट्रोमैन पिछले कुछ महिनों से एक मॉनस्टर बने हुए है उनक बुकिंग भी काफी शानदार हो रही है, इतना ही नहीं स्ट्रोमैन को अच्छे मैच भी मिल रहे हैं। तो क्राउड से अच्छा सपोर्ट भी स्ट्रोमैन के पास है। आखिर क्यों स्ट्रोमैन को गोल्डबर्ग से लड़ना चाहिए। हम सभी विंस को जानते है कि वो तो बड़े इंसानों के बीच मैच करना की रूचि ज्यादा रखते है, ऐसे में गोल्डबर्ग और स्ट्रोमैन की कद काठी एक जैसी दिखती है। वहीं इन दोनों का मैच शानदार होगा और स्ट्रोमैन का हालिया रुप गोल्डबर्ग के खिलाफ सही भी रहेगा। नतीजा चाहे मैच का कुछ भी निकले लेकिन स्ट्रोमैन एक बड़े स्टार बनकर सामने आएंगे। 4 रोमन रेंस raw_06202016rf_0373-4d55965c0307958cb095a275cb05cc62-1485067019-800 रोमन रेंस कंपनी के बड़े नामों में से एक है। इसमें कोई शक नहीं है कि रोमन रिंग में सबसे ज्यादा मजबूत दिखते है लेकिन WWE यूनिवर्स उनके और रोमांचक मैच देखना चाहते है। वहीं फैंस भी चाहते है कि रोमन का सामना गोल्डबर्ग जैसे रैसलर्स के खिलाफ हो। इससे पहले रोमन रेंस और गोल्डबर्ग रॉ के रिंग में दिखाई दिए जिसे फैंस ने काफी पंसद किया था। हालांकि रोमन से अभी तक अपना सबसे बड़ा मैच रैसलमेनिया 31 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ किया था। अगर इन दोनों मैच होता है तो फिजिकली शानदार होगा, कंपनी को इन दोनों सुपरस्टार का मैच बिग स्टेज पर करवाना चाहिए। 3 केविन ओवंस e6514baca389b244c3fed398825a46a5_original-1485067057-800 कितने नॉन टाइल मैच केविन ने हारे हैं? या कितने बार वो सिर्फ जैरिको के भरोसे मैच जीते है? खैर ये सब देखना मजेदार तो रहता है लेकिन इन सब केविन कोई बड़ा स्टार नहीं बन पा रहे अगर उन्हें बड़ा स्टार बनान है तो बड़े मैच लड़ने होंग। वहीं कंपनी भी ओवंस के लिए कुछ सालों में यहीं करने का सोच सकती है। हालांकि केविन ओवंस ने कई बार दिखाया है कि उनमें वो हाई क्वालिटी है जिससे वो हर तरह के विरोधी को चित कर सकते हैं। गोल्डबर्ग के साथ उनका मैच काफी दिलचस्प होगा और उनके लिए भी काफी फायदेमंद भी। क्योंकि कई समय से उम्मीद की गई है कि ओवंस और गोल्डबर्ग का मैच मेन इवेंट में होना चाहिए। 2 द अंडरटेकर undertaker_wwe_picture-3-1439546947-800-1485155325-800 अंडरटेकर फिलहाल अभी किसी भी ब्रांड का हिस्सा नहीं है ऐसे में वो किसी से भी लड़ सकत हैं। देखा जाए तो गोल्डबर्ग का मैच डैडमैन के खिलाफ बेहद शानदार होगा। हालांकि हैरान कर देने वाली बात है कि इन दोंनों का मैच आज तक नहीं हुआ। इन दोनों का मैच होना चाहिए जिसमें WCW Vs WWE लीजेंड एक दूसरे के खिलाफ रिंग में दिखेंगे जो फैंस के लिए भी किसी ऐतिहासिक पल से कम नहीं होगा। रैसलमेनिया में अंडरटेकर किस के खिलाफ लड़ने वाले है ये तय नहीं है। ऐसे में रैसलमेनिया में इन दोनों दिग्गजों को रिंग में देखा जा सकता हैं। 1 जॉन सीना john-cena-family-pictures-wife-siblings-age-height-weight-1485067139-800 क्या इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच होगा ? सीना कुछ वक्त से पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे है। सीना को ना ही किसी पहचान की जरुरत है ना ही किसी टाइटल के लिए स्ट्रोलाइन की। सीना की स्टार पावर, माइक स्किल्स इतनी अच्छी है कि वो किसी से भी, कहीं भी मैच लड़ सकते है। पिछले कुछ सालों से सीना को अच्छे मैच नहीं मिले , इतना ही नहीं सीना ने उन मैचों में जान डालने की काफी कोशिश की लेकिन विरोधी ज्यादा अच्छे नहीं थे। हालांकि गोल्डबर्ग अभी किस लायक है और क्या करना चाहते है ये किसी को नहीं पता। इन दोनों सुपरस्टार के लिए कुछ मैच बाकी है और अगर दोनों के बीच एक मुकाबला देखने को मिला तो फैंस के लिए ये बड़ा मौका होगा। जिसको वो लंबे वक्त तक याद रखेंगे।