"रोमन रेन्स हील बन गए", ये अफवाहें साल 2015 में रोमन के रॉयल रम्बल मैच से शुरू हुई है। जिसपर दर्शकों ने हमेशा बू किया। रोमन रेन्स का हमेशा दर्शकों ने मज़ाक बनाया है।
फिलेडेल्फिया की उस रात से लेकर WWE के पास "द गाए" को हील टर्न करने के और भी कई मौकें मिले, लेकिन WWE उन्हें बेबीफेस के रूप में ही पुश करती रही है। इसपर दर्शकों की नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
हालांकि रेन्स को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया वैसी नहीं है जैसी 2015 में हुआ करती थी। लेकिन अच्छा काम करने के बावजूद भी उन्हें बूज़ मिलते रहते हैं। क्या दर्शक कभी रेन्स को बेबीफेस के रूप में पसंद करेंगे? ये तो समय बताएगा, लेकिन WWE के पास ऐसे कई मौके थे जिसमें वे रेन्स को हील बनवा सकते थे।
Published 11 Nov 2016, 11:46 IST