रोमन रेन्स को हील बनाने के 5 मौके जो WWE ने गवांए

"रोमन रेन्स हील बन गए", ये अफवाहें साल 2015 में रोमन के रॉयल रम्बल मैच से शुरू हुई है। जिसपर दर्शकों ने हमेशा बू किया। रोमन रेन्स का हमेशा दर्शकों ने मज़ाक बनाया है। फिलेडेल्फिया की उस रात से लेकर WWE के पास "द गाए" को हील टर्न करने के और भी कई मौकें मिले, लेकिन WWE उन्हें बेबीफेस के रूप में ही पुश करती रही है। इसपर दर्शकों की नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि रेन्स को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया वैसी नहीं है जैसी 2015 में हुआ करती थी। लेकिन अच्छा काम करने के बावजूद भी उन्हें बूज़ मिलते रहते हैं। क्या दर्शक कभी रेन्स को बेबीफेस के रूप में पसंद करेंगे? ये तो समय बताएगा, लेकिन WWE के पास ऐसे कई मौके थे जिसमें वे रेन्स को हील बनवा सकते थे। ये रहे वो मौके जहाँ WWE रेन्स को हील बनवा सकती थी: #5 रॉयल रम्बल 2015 royal-rumble-2015-reigns-and-rock-1478510720-800 ये वो दुर्भग्यपूर्ण रात है जहाँ से रेन्स के लिए बूज़ शुरू हुए। रॉयल रम्बल 2015 को रैसलिंग इतिहास का सबसे ख़राब मैच माना जाता है क्योंकि यहाँ पर जीत रोमन रेन्स की हुई थी। डेनियल ब्रायन के बाहर होने के बाद से दर्शक रोमन एम्पायर को का विरोध करने लगे थे। दर्शकों ने WWE के बेबीफेस और शील्ड के पूर्व सदस्य की जीत फीकी कर दी। आगर WWE यहाँ पर थोड़ा बदलाव करती तो फीका रम्बल मैच बढ़िया हो सकता था। WWE के हाथों में सुनहरा मौका था। जैसी योजना थी वैसे ही रेन्स को चैंपियन बनाकर उनके सामोन कजिन और "पीपल्स चैंपियन" पर टर्न करवाते। अगर वे ऐसा करते तो शायद रॉड टू रैसलमेनिया 31 पर रेन्स को इतनी बूज़ सुनने न मिलती। इससे रैसलमेनिया 31 के बिल्ड अप को भी काफी फायदा होता और WWE भी रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर आसानी से रेन्स को लैसनर के ऊपर करवा सकती थी। इस रास्ते WWE को का ही फायदा होता, लेकिन इसके बदले WWE ने आसान रास्ता चुनते हुए रेन्स को लोकप्रिय लैसनर के सामने बेबीफेस बनाए रखा। दुर्भाग्य से ये पहला मौका था रेन्स को हील टर्न करने का जिसे WWE ने गंवाया। #4 रैसलमेनिया 31 ब्रॉक लैसनर के खिलाफ reigns-wm31-1478510999-800 हालांकि इस मैच में सैथ रॉलिन्स का MITB कैश करना कमाल का था, लेकिन इसका अलावा भी एक तरीका था जिससे WWE रैसलमेनिया का ये मुकाबला यादगार बना सकती थी। भले ही लैसनर और रेन्स का मुकाबला अच्छा हुआ हो, लेकिन यहाँ पर WWE रेन्स को टर्न करवा कर एक बड़ा कदम उठा सकती थी। इसके बाद लैसनर 77,000 दर्शकों के सामने लैसनर को मारते और दर्शकों की नज़र में बुरे बनते। लेकिन बेबीफेस रेन्स को जीतते देखना दर्शकों के लिए एक डरावना सपना था। इसके बाद अपने छोटे कजिन के जीत का जश्न मनाने द रॉक आते और सभी को शर्मसार होना पड़ता। लेकिन फिर 'द ग्रेट वन' के हाथ उठाने के पहले ही 'द गाए' उन्हें स्पीयर देकर अपने आप को कंपनी का सबसे बड़ा हील साबित करते। इसके अलावा समरस्लैम पर द रॉक के साथ उनका ड्रीम मैच भी हो जाता। रैसलमेनिया 31 पर इस तरह के चौंकानेवाले नतीजे लैसनर बनाम रेन्स के मुकाबले को आजतक का सबसे अच्छा मुकाबला साबित कर देती। अपने कजिन पर टर्न होकर रेन्स को ढेर सारे बूज़ मिलते उससे वें कंपनी के सबसे बड़े हील बन जाते। लेकिन दुर्भाग्य से WWE ने एक और मौका गंवा दिया और रेन्स के लिए लगातार दर्शकों की नकारात्मक प्रतिक्रिया के बावजूद उन्हें बेबीफेस बनाए रखा। #3 सर्वाइवर सीरीज 2015, डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ roman-vs-dean-1478511382-800 यहाँ पर कोई भी हील टर्न नहीं हुआ, ये बात चौंकानेवाली है क्योंकि इस मुकाबले के बाद हम दोनों दोस्तों में से किसी एक के हील टर्न होने की अपेक्षा कर रहे थे। खासकर जब बात WWE चैंपियनशिप की हो। भले ही यहाँ पर सब किसी न किसी के हील टर्न की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हर बार अनुमान लगा लेना गलत नहीं होता। लेकिन WWE ने यहाँ पर एक ख़राब और कमज़ोर निर्णय लिया। रेन्स ने अपने से ज्यादा लोकप्रिय एम्ब्रोज़ को साफ़-साफ़ हरा तो दिया, लेकिन फिर तभी शेमस के MITB कैश इन करने के कारण उन्हें ख़िताब गवांना पड़ा। यहाँ पर दर्शकों के दिल में बेबीफेस के लिए सहानुभूति होनी चाहिए थी, लेकिन इसके उल्ट उनमें ग़ुस्सा था क्योंकि उनके लोकप्रिय एम्ब्रोज़ कंपनी के 'द गाए' के हाथों मात खा चुके थे। WWE यहाँ पर रेन्स को रेन्स के साथ जोड़ सकती थी या फिर उनके हाथों एम्ब्रोज़ की जमकर पिटाई होती। लेकिन ऐसा कुछ करने के उल्ट WWE ने इस मुकाबले को बेबीफेस बनाम बेबीफेस रखा। एक ख़राब जगह पर शेमस ने कैश इन कर उसे और ख़राब बना दिया। WWE ने एक तरह से 2015 के सबसे बड़े मुकाबले को सबसे बेकार मुकाबला बना दिया। शायद से ये WWE के पास रोमन रेन्स को हील टर्न करने का सबसे अच्छा मौका था और ऐसा करने से उनके लिए बूज़ की संख्या में भारी कमी आती। WWE के इतिहास में इस मैच को सबसे ख़राब बुकिंग के लिए याद किया जाएगा, जहाँ पर WWE बेबीफेस रेन्स को पुश करते रही। #2 रैसलमेनिया 32, ट्रिपल एच के खिलाफ reigns-wm32-1478511136-800 लैसनर के खिलाफ पिछले हफ्ते के रैसलमेनिया के उल्ट ट्रिपल एच बनाम रोमन रेन्स का मुकाबला ज्यादा अच्छा रहा। दर्शक यहाँ पर कुछ अगल नतीजे की आस लगाए बैठे थे और इसे लेकर ढेर सारी अफवाहें उड़ रही थी। क्या यहाँ पर डबल टर्न हो सकता था? क्या घंटी बजने के बाद रेन्स एक टॉप बेबीफेस पर हमला कर के हील बनने वाले थे? चैंपियन बनने के बाद वे एक प्रोमो द्वारा हील बननेवेले थे? इन सभी संभावित नतीजों में से कोई भी नतीजा निकलता तो दर्शकों को ख़ुशी होती, लेकिन इसके उल्ट WWE ने रेन्स को ये मुकाबला साफ़ तौर पर जीतने दिया। मैच का स्तर भी कुछ खास नहीं था क्योंकि दोनों टॉप के स्टार्स अच्छा मैच देने में असफल रहे। यहाँ पर रेन्स को मिल रही नकारात्मक प्रतिक्रियाओं को WWE बे अनदेखा करवा दिया। ईस् वजह से रैसलमेनिया 32 का मेन ईवेंट फीका रहा। इतने बड़े स्तर के मैच पर रेन्स को हील टर्न करवाने के बदले WWE ने उन्हें इसे जीतने दिया और इसी वजह से PPV पर उन्हें दर्शकों की काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। WWE जो भी सोच रही थी वो बहुत ही ख़राब था और दर्शकों के लगातार विरोध के बावजूद रेन्स ही रैसलमेनिया 31 के फेस बने रहे। दुर्भाग्य से रैसलमेनिया 32 भी WWE की असफलता का एक बड़ा उदाहरण है जहाँ पर वापस WWE रेन्स को हील टर्न करने में असफल रही थी। #1 मनी इन द बैंक 2016, सैथ रॉलिन्स के खिलाफ roman-reigns-vs-seth-rollins-mitb-1478511232-800 अगर डबल टर्न करने का सबसे अच्छा कोई मौका था, तो वो ये था। भले ही यहाँ पर WWE रेन्स की वैलनेस पॉलिसी के बारे में जानते हों, लेकिन उन्हें हील टर्न करवा कर उनकी एक शानदार वापसी की जा सकती थी। और इसके बाद वे जल्द ही कंपनी के टॉप हील बन जाते। एक्सट्रीम रूल्स से लौटे सैथ रॉलिन्स दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय थे और कई बुकिंग निर्णय से वे आराम से फेस बन सकते थे। यहाँ पर एम्ब्रोज़ के कैश इन की भी ज़रूरत नहीं पड़ती और अच्छे से डबल टर्न किया जा सकता था। ज़रा सोचिए, यहाँ पर रेन्स जीत जाते लेकिन एम्ब्रोज़ कैश इन कर देते। इसका विरोध करने के लिए रेन्स को अपने बेबीफेस रूप से बाहर निकलना पड़ता। 'द गाए' दर्शकों के लोकप्रिय एम्ब्रोज़ को ख़िताब जीतने से रोकते तो दर्शक अपने आप रेन्स पर टर्न हो जाते। रेन्स एम्ब्रोज़ पर चेयर से हमला कर के हील के रूप में अपनी जगह पक्का करते। जब ऐसा दिखे की एम्ब्रोज़ घायल हो चुके हैं तब सैथ रॉलिन्स उनकी मदद कर के उन्हें बचा कर बाहर ले जाते हैं। रॉलिन्स और एम्ब्रोज़ को एक साथ और रेन्स को छील बनते देख दर्शकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता। इसके अगले रात रॉ पर एम्ब्रोज़ को उनका रीमैच मिलता और वे चैंपियन बन जाते और रेन्स को निलंबित कर दिया जाता। इस पर बात करते हुए मैं कुछ ज्यादा ही गहराई में चला गया, लेकिन ये विषय ही ऐसा था। मनी इन द बैंक 2016 के अच्छे फिनिश और डबल टर्न के बाद ये मैच दशक का एक यादगार मैच साबित होता। यहाँ पर WWE ने एक बार फिर रोमन रेन्स को हील टर्न करने का सुनहरा मौका गंवा दिया। क्या हम रोमन रेन्स को कभी हील बनते हुए देख सकते हैं? क्या इसकी जरूरत है?

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications