ये वो दुर्भग्यपूर्ण रात है जहाँ से रेन्स के लिए बूज़ शुरू हुए। रॉयल रम्बल 2015 को रैसलिंग इतिहास का सबसे ख़राब मैच माना जाता है क्योंकि यहाँ पर जीत रोमन रेन्स की हुई थी। डेनियल ब्रायन के बाहर होने के बाद से दर्शक रोमन एम्पायर को का विरोध करने लगे थे। दर्शकों ने WWE के बेबीफेस और शील्ड के पूर्व सदस्य की जीत फीकी कर दी। आगर WWE यहाँ पर थोड़ा बदलाव करती तो फीका रम्बल मैच बढ़िया हो सकता था। WWE के हाथों में सुनहरा मौका था। जैसी योजना थी वैसे ही रेन्स को चैंपियन बनाकर उनके सामोन कजिन और "पीपल्स चैंपियन" पर टर्न करवाते। अगर वे ऐसा करते तो शायद रॉड टू रैसलमेनिया 31 पर रेन्स को इतनी बूज़ सुनने न मिलती। इससे रैसलमेनिया 31 के बिल्ड अप को भी काफी फायदा होता और WWE भी रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर आसानी से रेन्स को लैसनर के ऊपर करवा सकती थी। इस रास्ते WWE को का ही फायदा होता, लेकिन इसके बदले WWE ने आसान रास्ता चुनते हुए रेन्स को लोकप्रिय लैसनर के सामने बेबीफेस बनाए रखा। दुर्भाग्य से ये पहला मौका था रेन्स को हील टर्न करने का जिसे WWE ने गंवाया।