हालांकि इस मैच में सैथ रॉलिन्स का MITB कैश करना कमाल का था, लेकिन इसका अलावा भी एक तरीका था जिससे WWE रैसलमेनिया का ये मुकाबला यादगार बना सकती थी। भले ही लैसनर और रेन्स का मुकाबला अच्छा हुआ हो, लेकिन यहाँ पर WWE रेन्स को टर्न करवा कर एक बड़ा कदम उठा सकती थी। इसके बाद लैसनर 77,000 दर्शकों के सामने लैसनर को मारते और दर्शकों की नज़र में बुरे बनते। लेकिन बेबीफेस रेन्स को जीतते देखना दर्शकों के लिए एक डरावना सपना था। इसके बाद अपने छोटे कजिन के जीत का जश्न मनाने द रॉक आते और सभी को शर्मसार होना पड़ता। लेकिन फिर 'द ग्रेट वन' के हाथ उठाने के पहले ही 'द गाए' उन्हें स्पीयर देकर अपने आप को कंपनी का सबसे बड़ा हील साबित करते। इसके अलावा समरस्लैम पर द रॉक के साथ उनका ड्रीम मैच भी हो जाता। रैसलमेनिया 31 पर इस तरह के चौंकानेवाले नतीजे लैसनर बनाम रेन्स के मुकाबले को आजतक का सबसे अच्छा मुकाबला साबित कर देती। अपने कजिन पर टर्न होकर रेन्स को ढेर सारे बूज़ मिलते उससे वें कंपनी के सबसे बड़े हील बन जाते। लेकिन दुर्भाग्य से WWE ने एक और मौका गंवा दिया और रेन्स के लिए लगातार दर्शकों की नकारात्मक प्रतिक्रिया के बावजूद उन्हें बेबीफेस बनाए रखा।