यहाँ पर कोई भी हील टर्न नहीं हुआ, ये बात चौंकानेवाली है क्योंकि इस मुकाबले के बाद हम दोनों दोस्तों में से किसी एक के हील टर्न होने की अपेक्षा कर रहे थे। खासकर जब बात WWE चैंपियनशिप की हो। भले ही यहाँ पर सब किसी न किसी के हील टर्न की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हर बार अनुमान लगा लेना गलत नहीं होता। लेकिन WWE ने यहाँ पर एक ख़राब और कमज़ोर निर्णय लिया। रेन्स ने अपने से ज्यादा लोकप्रिय एम्ब्रोज़ को साफ़-साफ़ हरा तो दिया, लेकिन फिर तभी शेमस के MITB कैश इन करने के कारण उन्हें ख़िताब गवांना पड़ा। यहाँ पर दर्शकों के दिल में बेबीफेस के लिए सहानुभूति होनी चाहिए थी, लेकिन इसके उल्ट उनमें ग़ुस्सा था क्योंकि उनके लोकप्रिय एम्ब्रोज़ कंपनी के 'द गाए' के हाथों मात खा चुके थे। WWE यहाँ पर रेन्स को रेन्स के साथ जोड़ सकती थी या फिर उनके हाथों एम्ब्रोज़ की जमकर पिटाई होती। लेकिन ऐसा कुछ करने के उल्ट WWE ने इस मुकाबले को बेबीफेस बनाम बेबीफेस रखा। एक ख़राब जगह पर शेमस ने कैश इन कर उसे और ख़राब बना दिया। WWE ने एक तरह से 2015 के सबसे बड़े मुकाबले को सबसे बेकार मुकाबला बना दिया। शायद से ये WWE के पास रोमन रेन्स को हील टर्न करने का सबसे अच्छा मौका था और ऐसा करने से उनके लिए बूज़ की संख्या में भारी कमी आती। WWE के इतिहास में इस मैच को सबसे ख़राब बुकिंग के लिए याद किया जाएगा, जहाँ पर WWE बेबीफेस रेन्स को पुश करते रही।