लैसनर के खिलाफ पिछले हफ्ते के रैसलमेनिया के उल्ट ट्रिपल एच बनाम रोमन रेन्स का मुकाबला ज्यादा अच्छा रहा। दर्शक यहाँ पर कुछ अगल नतीजे की आस लगाए बैठे थे और इसे लेकर ढेर सारी अफवाहें उड़ रही थी। क्या यहाँ पर डबल टर्न हो सकता था? क्या घंटी बजने के बाद रेन्स एक टॉप बेबीफेस पर हमला कर के हील बनने वाले थे? चैंपियन बनने के बाद वे एक प्रोमो द्वारा हील बननेवेले थे? इन सभी संभावित नतीजों में से कोई भी नतीजा निकलता तो दर्शकों को ख़ुशी होती, लेकिन इसके उल्ट WWE ने रेन्स को ये मुकाबला साफ़ तौर पर जीतने दिया। मैच का स्तर भी कुछ खास नहीं था क्योंकि दोनों टॉप के स्टार्स अच्छा मैच देने में असफल रहे। यहाँ पर रेन्स को मिल रही नकारात्मक प्रतिक्रियाओं को WWE बे अनदेखा करवा दिया। ईस् वजह से रैसलमेनिया 32 का मेन ईवेंट फीका रहा। इतने बड़े स्तर के मैच पर रेन्स को हील टर्न करवाने के बदले WWE ने उन्हें इसे जीतने दिया और इसी वजह से PPV पर उन्हें दर्शकों की काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। WWE जो भी सोच रही थी वो बहुत ही ख़राब था और दर्शकों के लगातार विरोध के बावजूद रेन्स ही रैसलमेनिया 31 के फेस बने रहे। दुर्भाग्य से रैसलमेनिया 32 भी WWE की असफलता का एक बड़ा उदाहरण है जहाँ पर वापस WWE रेन्स को हील टर्न करने में असफल रही थी।