अगर डबल टर्न करने का सबसे अच्छा कोई मौका था, तो वो ये था। भले ही यहाँ पर WWE रेन्स की वैलनेस पॉलिसी के बारे में जानते हों, लेकिन उन्हें हील टर्न करवा कर उनकी एक शानदार वापसी की जा सकती थी। और इसके बाद वे जल्द ही कंपनी के टॉप हील बन जाते। एक्सट्रीम रूल्स से लौटे सैथ रॉलिन्स दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय थे और कई बुकिंग निर्णय से वे आराम से फेस बन सकते थे। यहाँ पर एम्ब्रोज़ के कैश इन की भी ज़रूरत नहीं पड़ती और अच्छे से डबल टर्न किया जा सकता था। ज़रा सोचिए, यहाँ पर रेन्स जीत जाते लेकिन एम्ब्रोज़ कैश इन कर देते। इसका विरोध करने के लिए रेन्स को अपने बेबीफेस रूप से बाहर निकलना पड़ता। 'द गाए' दर्शकों के लोकप्रिय एम्ब्रोज़ को ख़िताब जीतने से रोकते तो दर्शक अपने आप रेन्स पर टर्न हो जाते। रेन्स एम्ब्रोज़ पर चेयर से हमला कर के हील के रूप में अपनी जगह पक्का करते। जब ऐसा दिखे की एम्ब्रोज़ घायल हो चुके हैं तब सैथ रॉलिन्स उनकी मदद कर के उन्हें बचा कर बाहर ले जाते हैं। रॉलिन्स और एम्ब्रोज़ को एक साथ और रेन्स को छील बनते देख दर्शकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता। इसके अगले रात रॉ पर एम्ब्रोज़ को उनका रीमैच मिलता और वे चैंपियन बन जाते और रेन्स को निलंबित कर दिया जाता। इस पर बात करते हुए मैं कुछ ज्यादा ही गहराई में चला गया, लेकिन ये विषय ही ऐसा था। मनी इन द बैंक 2016 के अच्छे फिनिश और डबल टर्न के बाद ये मैच दशक का एक यादगार मैच साबित होता। यहाँ पर WWE ने एक बार फिर रोमन रेन्स को हील टर्न करने का सुनहरा मौका गंवा दिया। क्या हम रोमन रेन्स को कभी हील बनते हुए देख सकते हैं? क्या इसकी जरूरत है?