एक ड्रीम मैच- जॉन सीना बनाम समोआ जो
हमारे ख्याल से यह मुकाबला एक ड्रीम मैच होगा। इससे सबसे ज्यादा फायदा समोआ जो के करियर को होगा। अगस्त में सीना के स्मैकडाउन में आने के बाद से इनके बीच फिउड की अफवाहें चल रही हैं। जॉन सीना और समोआ जो का शुरुआती करियर लगभग समान ही रहा है लेकिन जैसे-जैसे दोनों सुपरस्टार का करियर आगे बढ़ता गया उनके बीच अंतर भी बढ़ने लगा।
Edited by Staff Editor