अब चूंकि फुटबॉल सीज़न खत्म हो रहा है और रैसलमेनिया नज़दीक है, तो हर बार की तरह इस बात की सुगबुगाहट तेज़ हो गई है कि ट्रिपल एच भला किस तरह अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
उनका आखिरी प्रमुख फिउड सैथ रॉलिन्स के साथ था और अब समय है कि 48 वर्षीय WWE COO फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, पर भला कैसे?
आज हम नज़र डालेंगे उन 5 तरीकों पर जिनसे ट्रिपल एच वापसी कर सकते हैं:
5. मॉन्स्टर के साथ खतरनाक मैच
Advertisement
जब सर्वाइवर सीरीज 2017 समाप्त हुआ तो हर कोई इस बात को लेकर नाखुश था कि ये अंत तो उन्हें पता ही था, फिर इसमें नया क्या था।
जिस पल ने इसके अंत में कुछ आनंद दिलाया वो था, ट्रिपल एच पर ब्रॉन स्ट्रोमन का वार। अगर आनेवाले समय में इस सैगमेंट को आगे नहीं बढ़ाया गया तो इसका मज़ा किरकिरा हो जाएगा। इस फिउड में भले ही वो 5 स्टार वाली फील ना लगे, पर इससे स्ट्रोमैन कंपनी के फेस ज़रूर बन सकते हैं।
1 / 5
NEXT
Published 04 Feb 2018, 09:51 IST