4. शील्ड के साथ एक आखिरी एनकाउंटर
2013-14 में शील्ड और अथॉरिटी के बीच में हुआ फिउड एक ज़बरदस्त स्टोरीलाइन का हिस्सा था, जहां हमने शील्ड को ट्रिपल एच और बतिस्ता से लड़ते हुए देखा।
ट्रिपल एच ने पिछले 2 सालों में शील्ड के दो साथी रोमन रेंस और सैथ रॉलिन्स के साथ रैसलमेनिया पर लड़ाई की है, पर डीन को इस तरह के मैचेज़ नहीं मिले हैं। उन्हें या प्रीशो में कॉर्बिन के साथ एक मैच, मल्टी मैन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच, या फिर ब्रॉक लैसनर के साथ एक छोटा मैच मिला है। अब ट्रिपल एच अगर डीन के साथ अपने 2016 वाले रोडब्लॉक मैच की तरह ही एक ज़बरदस्त मैच कर दें तो ये एक अच्छा कदम होगा।
Edited by Staff Editor