2. 2002 फिर से?
जब ये दोनों,ट्रिपल एच और कर्ट एंगल फुल टाइम रैसलर्स थे, तब इन्होंने एक दूसरे के साथ ज़बरदस्त लड़ाइयाँ लड़ी हैं, और फिर सर्वाइवर सीरीज पर ट्रिपल एच के धोखे ने शेन मैकमैहन को कर्ट एंगल पर एक पिन पाने का मौका दे दिया। इसके साथ ही कर्ट के ऑनस्क्रीन पुत्र जेसन जॉर्डन को भी उन्होंने चोट पहुंचाई, जिसकी वजह से जेसन सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके थे। क्या हो अगर इस बढ़ती टेंशन की वजह से ट्रिपल एच और कर्ट एंगल एक बार फिर से रैसलिंग के उन सुनहरे दिनों को एक बार रिंग में लड़कर दोबारा ले आएं?
Edited by Staff Editor