इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) के मेन इवेंट में शायना बैजलर (Shayna Baszler) ने एलेक्सा प्लेग्राउंड में एंट्री करने का फैसला किया। इसके बाद बैजलर ने रिंग में जाकर एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और डॉल लिली का मजाक उड़ाया। यही नहीं, बैजलर ने डॉल लिली पर पैर भी रख दिया था और यह गलती बैजलर को भारी पड़ गई। इसके बाद डॉल लिली ने अपने सुपरनैचुरल शक्तियों का इस्तेमाल करके बैजलर को डराना शुरू कर दिया।ये भी पढ़ें: 5 मजेदार प्रैंक्स जो सुपरस्टार्स WWE में बैकस्टेज कर चुके हैंLILLY. pic.twitter.com/tc6lpq1I6q— WWE (@WWE) June 8, 2021वहीं, इस हफ्ते Raw के शो के अंत में शायना बैजलर की चीख सुनाई दी थी। कई फैंस Raw के एपिसोड का इस तरह अंत होने से खुश नहीं हैं, हालांकि, यह चीज भूलनी नहीं चाहिए कि शो का अंत इस प्रकार हुआ है कि फैंस जानने को उत्सुक हैं कि बैजलर के साथ क्या हुआ था। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि Raw के अंत में बैजलर के साथ हुई होगी।5- शायना बैजलर के लिए WWE Raw के बाद चीजें नॉर्मल हो गई होगीShayna Baszler went from MMA fighter to pro wrestler to horror movie actress. Quite the range. #WWERaw— Scott Fishman (@smFISHMAN) June 8, 2021इस हफ्ते Raw के शो का जिस तरह अंत हुआ था उससे यही लग रहा है कि बैकस्टेज शायना बैजलर के साथ काफी बुरा हुआ था। इस वजह से फैंस को लग रहा है कि वापसी के बाद बैजलर में बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि, संभव है कि शायना बैजलर अगले हफ्ते रेड ब्रांड में नॉर्मल रूप में लौट सकती हैं जैसे कि कभी भी उन्हें डॉल लिली ने डराया ही न हो।ये भी पढ़ें: WWE NXT रिजल्ट्स: 120 किलो का चैंपियन अकेले ही चैलेंजर्स पर पड़ा भारी, बड़े सुपरस्टार की वापसी हुईहालांकि, ऐसा होता है तो फैंस की इस अजीब स्टोरीलाइन में दिलचस्पी खत्म हो जाएगी। WWE पहले भी चीजों को अचानक ही नॉर्मल स्थिति में लेकर आ गई थी। यही कारण है कि इस बार भी ऐसा होने की संभावना काफी ज्यादा है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!