महिला परफॉर्मर्स को भयभीत करना
Ad
रोशेल लोवेन को WWE ने मॉडल की तरह 2005 (विमेंस डिवीज़न को उस समय डीवा कहा जाता था) में साइन किया था। लेकिन कुछ समय बाद रोशेल को लगा कि उन्हें प्रो-रैसलिंग सूट नहीं कर रहा है, जिसकी वजह रैंडी ऑर्टन थे। रोशेल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह रैंडी ऑर्टन को उनपर शुरुआत में सम्मोह था, जो धीरे-धीरे पागलपन में बदलता गया और रैंडी ऑर्टन ने कई बार उन्हें धमकाने और भयभीत करने की कोशिश की।
Edited by Staff Editor