5 मौके जब गलत काम करने के बाद भी रैंडी ऑर्टन को WWE ने सज़ा नहीं दी

randy_orton-1463807495-800

वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन

randy-1495105410-800

WWE की वैलनेस पॉलिसी के अनुसार, अगर कोई भी सुपरस्टार ड्रग्स या स्टेरॉयड का सेवन करते हुए पकड़ा जाता है और उसे तीन स्ट्राइक मिलता है तो उस रैसलर को कंपनी से निकाल दिया जाएगा। रैंडी ऑर्टन को उनका पहला स्ट्राइक 2006 में मिला था, फिर दूसरा ऑफिशियल स्ट्राइक 2012 में। लेकिन 2007 में भी वे स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड मैगज़ीन की ड्रग्स स्कैंडल लिस्ट में थे। लेकिन WWE उस नज़रअंदाज़ कर दिया और अभी रैंडी के ख़िलाफ एक भी स्ट्राइक्स नहीं है।