स्टैफनी मैकमैहन को किस करना
Ad
हालांकि इस घटना की बैकस्टेज चर्चा हुई थी और इसे WWE ने स्टोरीलाइन की तरह दिखाया था, लेकिन यह काफी मुश्किल है कि किसी सुपरस्टार को ट्रिपल-एच के सामने लाइव टेलीविज़न में स्टेफनी मैकमैहन को किस करने का लाइसेंस दिया जाएगा। रैंडी ऑर्टन ने अपने साइडकिक के जरिये मैकमैहन फैमिली को बेहोश करने की कोशिश की। उन्होंने शेन और विंस को पहले अपने किक्स से बेहोश किया, फिर ट्रिपल-एच को रोप से हथकड़ी पहना कर, स्टेफनी को किस किया। ऑर्टन की इस हरकत पर भी WWE ने उनपर कोई एक्शन नहीं लिया।
Edited by Staff Editor