रैसलिंग के इतिहास पर अगर एक नज़र डालें तो हम देखते हैं कि रैसलिंग में कई दिग्गज सितारे हैं। हमने उनके मैच में रिंग में शानदार कैमेस्ट्री देखी, और इसके साथ एक शानदार स्टोरीलाइन ने उन्हें दिग्गज बनाने में मदद की। रिक फ्लेयर बनाम रिकी स्टीमबोट, ब्रेट हार्ट बनाम शॉन माउकल्स, कर्ट एंगल बनाम क्रिस बैन्वा ऐसे पेयर हैं, जिनके बीच रिंग में शानदार तालमेल देखने को मिला।
इसके अलावा कई ऐसे शानदार रैसलर हैं, जिनके बीच रिंग में कोई तालमेल नहीं देखने को मिला। इसी कड़ी में हम आपके लिए रैसलर्स के 5 ऐसे पेयर लेकर आए जो हैं तो काफी शानदार लेकिन रिंग के अंदर उनके बीच तालमेल नहीं देखने को मिला।
एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस
1 / 5
NEXT