जैक रॉबर्ट और रिक रूड
Ad
रैसलमेनिया 4 पर कंपनी के दो सुपरस्टार रिक रुड और जैक रॉर्बट आमने सामने थे, और क्या आप जानते है कि इनके बीच कितनी देर तक चली। आपके बता दें कि रैसलमेनिया 4 पर दोनों के बीच 15 मिनट की फिउड हुई। हमारे ख्याल से किसी शानदार रैसलर को एक 15 मिनट के मैच में साथ रखा जाए और बावजूद इसके उनके बीच कोई तालमेल न दिखे, तो निश्चित रुप से यह चौंकाने वाला है। रिक और जैक के बीच रैसलमेनिया 4 पर 15 मिनट तक चले मुकाबले में कुछ भी खास नहीं देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार के बीच कोई तालमेल नहीं था।
Edited by Staff Editor