एक्सट्रीम रूल्स
Ad
एक्सट्रीम रूल्स पिछले कुछ सालों से WWE के कैलेंडर में महत्वपूर्ण पीपीवी रहा है, लेकिन हाल ही में इसे मई/जून के पहले नहीं कराया जा रहा है। इसका पीपीवी का लक्ष्य गिमिक मैच से फैंस में दिलचस्पी पैदा करना था। लेकिन WWE ऐसा करने में सफल नहीं हो पाया है और अब इस शो में बमुश्किल से एक या दो गिमिक मैच देखने को मिलते हैं। PG एरा में एक्सट्रीम रूल्स बढ़िया हुआ करता था, लेकिन 2017 में ऐसा नहीं है और बेहतर होगा कि WWE इस शो को बंद कर दे।
Edited by Staff Editor