बैटलग्राउंड
Ad
बैटलग्राउंड की जब बात आती है तो हमें हमेशा शील्ड के ट्रिपल थ्रेट मैच की याद आती है। एम्ब्रोज़ ने उस मुकाबले को जीता था, लेकिन समरस्लैम के सिर्फ एक महीने दूर होने से WWE इस इवेंट को ठीक से प्लान नहीं कर पाया था। इस साल के एडिशन का भी यही हाल नज़र आता है और बैटलग्राउंड की क्वॉलिटी शुरू से ही काफी खराब रही है। अगर बैटलग्राउंड को हटा दिया जाता है तो समरस्लैम में बेहतर फोकस बन पाएगा।
Edited by Staff Editor