पिछले कुछ सालों में WWE के पीपीवी कार्यक्रम में काफी बदलाव हुए हैं। हाल ही में WWE ने 2017 के 16 पीपीवी को घटाकर उसे 2018 में केवल 13 तक सीमित रखा है। कंपनी ने ये छोटे कदम उठाए हैं लेकिनउन्हें इससे बड़े कदम उठाने की ज़रूरत है।
हाल ही में टीवी डील को लेकर NBC यूनिवर्सल और रॉ में बातचीत चल रही थी और अगर ये डील सफल हुई तो इससे रॉ WWE को एक पीपीवी की तुलना में ज्यादा आमदनी देगा। कंपनी को अपने चार बड़े पीपीवी के साथ कुछ छोटे पीपीवी को लेकर काम करना चाहिए और उन्हें सफल बनाने पर ध्यान देना चाहिए।
ये रहे ऐसे 5 PPV जिसे खत्म कर देना चाहिए।
1. फास्टलेन
फास्टलेन पीपीवी काफी बदनाम है। इसे अक्सर रोड टू रैसलमेनिया में रोडब्लॉक के रूप में देखा जाता है। इस साल भी ऐसा ही कुछ देखने मिला जब स्मैकडाउन में बिना मतलब के मैचेस रखे गए।
रैसलमेनिया के मंच पर होने वाले बड़े मैचेस के पहले यहां की बुकिंग बेहद निराशाजनक थी। अगर फास्टलेन पीपीवी को खत्म कर दिया जाए तो इससे किसी को भी दुख नहीं होगा। वहीं पूरे मार्च महीने का इस्तेमाल रैसलमेनिया के बिल्ड-अप के लिए किया जा सकता है।
2. बैकलैश
बैकलैश भी एक ऐसा पीपीवी है जो पिछले कुछ सालों से अपने खराब मैच क्वॉलिटी के लिए बदनाम है। इस साल का इवेंट को बुरा था, साथी ही पिछले साल का शो भी बुरा था। सबसे अच्छा बैकलैश पीपीवी साल 2000 का है।
बैकलैश को केवल रैसलमेनिया फिउड्स को आगे बढ़ाकर खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसलिए हमेशा दर्शकों के दिमाग मे ये सवाल रहता है कि इस शो की ज़रूरत क्यों है? इसकी जगह मिले समय को मनी इन द बैंक और समरस्लैम के बिल्ड-अप के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
3. एक्सट्रीम रूल्स
ECW के पुराने वन नाइट स्टैंड के तर्ज पर तैयार किये गया ये शो, अपने नाम के हिसाब से काम करने में असमर्थ रहा। एक्सट्रीम रूल्स का इस्तेमाल भी अक्सर बैकलैश की तरह पुराने फिउड्स खत्म करने के लिए किया जा रहा है।
इस साल इसे बैटलग्राउंड के रोल में रखा गया है और समरस्लैम के पहले करीब एक महीने तक ये चलता रहेगा। ये पूरी तरह से समय की बर्बादी है।
4. हैल इन ए सेल
हैल इन ए सेल मैचेस सबसे खतरनाक मैचेस में से एक हुआ करते थे। आज भी ये मैचेस बेहद खतरनाक होते हैं लेकिन इसके लिए अब कंपनी में अलग समय निर्धारित किया गया है।
समरस्लैम के बाद का समय WWE के लिए थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इसी बीच NFL की वापसी होती है और गिमिक पीपीवी की ओर दर्शक ज्यादा ध्यान नहीं देते। इस वजह से इस शो की लोकप्रियता में भारी गिरावट देखी जाती है। सर्वाइवर सीरीज और समरस्लैम के बीच मे नो मर्सी करवाया जाए तो ज्यादा अच्छा होगा।
5. क्लैश ऑफ चैंपियंस
दिसंबर का महीना WWE के लिए रोमांचक नहीं होता और ना ही इसका पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस इतना रोमांचक दिखाई देता है। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के लिए छोटे फिउड्स तैयार किये जाते हैं और फिर उसे वहीं खत्म कर दिया जाता है।
ये पूरी तरह से समय की बर्बादी है। इसकी जगह इस समय का इस्तेमाल रॉयल रम्बल की तैयारी में लगाना सही होगा। यहां पर लोअर कार्ड को मौका दिया जा सकता है। जिससे रॉयल रम्बल पीपीवी में दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है।
लेखक: सीज़र ऑगस्टस, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी