4. हैल इन ए सेल
हैल इन ए सेल मैचेस सबसे खतरनाक मैचेस में से एक हुआ करते थे। आज भी ये मैचेस बेहद खतरनाक होते हैं लेकिन इसके लिए अब कंपनी में अलग समय निर्धारित किया गया है।
समरस्लैम के बाद का समय WWE के लिए थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इसी बीच NFL की वापसी होती है और गिमिक पीपीवी की ओर दर्शक ज्यादा ध्यान नहीं देते। इस वजह से इस शो की लोकप्रियता में भारी गिरावट देखी जाती है। सर्वाइवर सीरीज और समरस्लैम के बीच मे नो मर्सी करवाया जाए तो ज्यादा अच्छा होगा।
Edited by Staff Editor