5 लोग जिनपर WWE द्वारा एंजो अमोरे को रिलीज़ किए जाने का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा

#2 क्रूज़रवेट डिवीजन

इन सारे सवालों के जवाब हमें हफ्ते 205 लाइव के नये जेनेरल मैनेजर के नाम के ऐलान होने के बाद ही मिलेंगे, लेकिन इन वाकयों ने इस डिवीजन को निराशाजनक स्थिति पर लाया है। रिच स्वान के स्सपेंशन के बाद अब हमें यह भी यह भी पता कि सेड्रिक एलेक्जेंडर के टाइटल मैच का क्या होने वाला है। लेकिन सिर्फ इन दोनों ही इसके शिकार नहीं बनें हैं क्योंकि पुरी क्रूज़रवेट डिवीजन गति के साथ आगे बढ़ने में असफल रही है।नेविल और आॅस्टिन ऐरीज़ के जाने के बाद इस शो में लगातार गिरावट देखी जा रही है और एंजो के निकालने जाने से इस शो को और ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाला है। इस डिवीजन की एक और समस्या इसके शो के रैसलर्स के व्यक्तित्व में गहराई का अभाव है। टीजेपी, द ब्रायन केंड्रिक, कलिस्टो और सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर जैसे लोगों ने इस शो को पटरी पर लाने की बेजोड़ कोशिश की है लेकिन उनमें वह व्यक्तित्व नहीं हैं जो WWE को इस डिवीजन के बारे में चिंता करने के लिए मजबूर करे । अंत में, 205 लाइव को जल्द से जल्द काम करने की ज़रूरत है या तो यह 2000 के दशक के अंत में ECW के बाद रद्द होने वाली दूसरा शो बन सकती हैं। उम्मीद है कि वे इससे बचने में सक्षम होंगे और शायद WWE नेविल को एक और टाइटल रन के भी ला सकती हैं, लेकिन उन्हें ऐसा कुछ करने की जरूरत है जो फैन्स का ध्यान खींच सके।

App download animated image Get the free App now