WWE में कोई भी सुरक्षित नहीं है। हाल ही के कुछ महीनों में हुई घटना इस बात को सच साबित कर रही हैं। डेमियन सन्डौ और बैडन्यूज़ बैरेट को कंपनी ने रिलीज़ कर दिया है। इसके अलावा कुछ और स्टार्स को भी बाहर किया गया। कई बार ऐसा लगता है की वें उन्हें बाहर क्यों कर रहे हैं। ऐसा कर के वें प्रतिभा गंवा रहे हैं। लेकिन यहाँ पर आखरी फैसला विंस का होता है और उसपर सवाल खड़े नहीं होते। कुछ रैसलर्स पर एक नज़र डालते है, जो भविष्य में रिलीज़ होने के राडार में हो: #1 रोज़ा मेंडेस 2000 के मध्य में कंपनी को अच्छी महिलाएं चाहिए थी, भले ही रिंग में खराब काम करे और रोज़ा यहाँ पर सही फिट हुई। वें एक बड़ी मॉडल थी लेकिन उनके पास रिंग में काम करने का अनुभव नहीं था, फिर भी उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिल गया। ओहियो वैली रैस्लिंग में दो साल की ट्रेनिंग के बाद उन्होंने 2008 में मुख्य रॉस्टर में अपना डेब्यू किया।हालांकि उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा क्योंकि उनका अधिकतर समय रोड और फ्लोरिडा रैस्लिंग चैंपियनशिप के बीच गुजरा, जहाँ पर वें अपना रैस्लिंग हुनर निखारने गयी थी। हालांकि उन्हें रैसलर के रूप में लाया गया था लेकिन वें कभी भी मुख्य स्टोरीलाइन का हिस्सा नही थी। हाल ही में वें एक बच्चे की माँ बनी है और फ़िलहाल उनका किरदार केवल डिवास कास्ट तक सीमित है। उनका करार बढ़ाने पर शायद WWE ध्यान न दे। #4 अल्बर्टो डेल रियो ये थोड़ा अजीब है, डेल रियो को दोबारा WWE में आएं हुए एक साल भी नहीं हुआ और हम उन्हें निकालने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन हमें ये बात भी याद रखनी चाहिए की, वापसी के बाद से उन्होंने WWE में कुछ नहीं किया है। WWE ने उन्हें बड़ा करार दिया है, लेकिन उसके बदले में डेल रियो कुछ खास नहीं कर पाएं हैं। उनपर पैसे खर्च करना फ़ुज़ूल खर्ची है। इसलिए शायद WWE उनका करार आगे न बढ़ाए। #3 टायसन किड पिछले साल जून में टाइसन किड के कंधे में चोट लगी थी और फिर उन्हें डॉक्टरों से रैस्लिंग करने के लिए हरी झंडी मिल चुकी थी। लेकिन फिर भी उन्हें रैस्लिंग करने का मौका नहीं दिया गया। ऐसे ही एक कारण से कुछ महीनों पहले दिग्गज रैसलर डेनियल ब्रायन को सन्यास लेने पर मजबूर कर दिया था। डॉक्टरों द्वारा क्लीयरेंस मिलने के बावजूद ये बात बाद में पता चली कि उन्हें सिर की चोट जितना अनुमान था उससे ज्यादा गंभीर है। इतनी गंभीर चोट के बाद क्या WWE के डॉक्टर उन्हें हरी झंडी देंगे? बिलकुल नहीं। इसपर शायद WWE उन्हें जल्द ही रिलीज़ कर सकती है। #2 टैमिना स्नूका डीवाज़ रिवोलुशन में टीम BAD की सबसे कमजोर सदस्य थी टैमिना सनुका, हालांकि उनका इस्तेमाल बहुत ही कम हुआ। हालांकि कई बार WWE की क्रिएटिव टीम ने उन्हें पुश करने के की ढेर सारे प्रयास किये, लेकिन सालों तक ये उपाय काम नहीं कर पाया। अपने करियर में उन्होंने WWE डिवास चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह बना ली और वें ख़िताब की एक प्रबल दावेदार बनी। लेकिन उनका रिंग में प्रदर्शन कुछ खास नहीं था और इसलिए उनका करियर खत्म हुआ और उन्हें ऐजे ली के बॉडी गॉर्ड के रूप में काम करना पड़ा। वे काफी समय से टीवी पर नहीं दिखी हैं और न ही क्रिएटिव टीम के पास उनके लिए कुछ है। वें भी बाकि सुपरस्टार्स की राह पर आगे बढ़ सकती है। उन्हें भी रिलीज़ किया जा सकता है। #1 रायबैक कुछ समय पहले रॉ के एपिसोड में रायबैक का विंस के साथ करार को लेकर झगड़ा हुआ था और उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा था। रायबैक WWE में अपनी स्तिथि से खुश नहीं है और जाते जाते भी उन्होंने WWE के बारे में बहुत बुरा कहा। जहाँ दूसरे उनसे ज्यादा पैसे कमा रहे थे और उन्हें कम पैसे मिल रहे थे, इससे रायबैक नाराज़ थे। अब रायबैक का करार खत्म होनेवाला है और ऐसा नहीं लगता कि WWE उनका करार रिन्यू करेगी। रायबैक को छोड़ने में ही WWE खुश होगी। लेखक: सैमी शीरन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी