Ad
ये थोड़ा अजीब है, डेल रियो को दोबारा WWE में आएं हुए एक साल भी नहीं हुआ और हम उन्हें निकालने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन हमें ये बात भी याद रखनी चाहिए की, वापसी के बाद से उन्होंने WWE में कुछ नहीं किया है। WWE ने उन्हें बड़ा करार दिया है, लेकिन उसके बदले में डेल रियो कुछ खास नहीं कर पाएं हैं। उनपर पैसे खर्च करना फ़ुज़ूल खर्ची है। इसलिए शायद WWE उनका करार आगे न बढ़ाए।
Edited by Staff Editor