Ad
पिछले साल जून में टाइसन किड के कंधे में चोट लगी थी और फिर उन्हें डॉक्टरों से रैस्लिंग करने के लिए हरी झंडी मिल चुकी थी। लेकिन फिर भी उन्हें रैस्लिंग करने का मौका नहीं दिया गया। ऐसे ही एक कारण से कुछ महीनों पहले दिग्गज रैसलर डेनियल ब्रायन को सन्यास लेने पर मजबूर कर दिया था। डॉक्टरों द्वारा क्लीयरेंस मिलने के बावजूद ये बात बाद में पता चली कि उन्हें सिर की चोट जितना अनुमान था उससे ज्यादा गंभीर है। इतनी गंभीर चोट के बाद क्या WWE के डॉक्टर उन्हें हरी झंडी देंगे? बिलकुल नहीं। इसपर शायद WWE उन्हें जल्द ही रिलीज़ कर सकती है।
Edited by Staff Editor